IND vs ENG: बुमराह नहीं इंग्लैंड में यह खिलाड़ी साबित होगा भारत का 'X- Factor', माइकल क्लार्क ने बताया

Who Will be X factor for India vs England : इंंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस खिलाड़ी के बारे में अपनी राय दी है जो आगामी इंग्लैंड सीरीज में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who Will be X factor for India vs England, Michael Clarke reacted on it

Michael Clarke on  X factor for India vs England: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. बता दें कि क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. क्लार्क ने भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए कहा कि "भारतीय टीम के खिलाड़ी किस तरह से कितना जल्दी अंग्रेजी परिस्थितियों में खुद को ढालते हैं, उनकी यह क्षमता ही परिणाम निर्धारित करेगी.  क्लार्क ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को संभावित गेम-चेंजर के रूप में चुना और कहा कि "उनका प्रभाव सीरीज को भारत के पक्ष में मोड़ सकता है. "

क्लार्क ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का संभावित "एक्स फैक्टर" बताया. उन्होंने कहा कि "स्पिनर ने अपनी जगह बनाई है और अपनी विविधता और नियंत्रण से मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो कुलदीप को अपनी मैच जिताने वाली खूबियों का भरपूर उपयोग करना होगा, कुलदीप इस सीरीज के निर्णायक खिलाड़ी हो सकते हैं."

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की पूरी सीरीज में उपलब्धता को लेकर भी चिंता जता. क्लार्क के अनुसार, वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह का सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेलना भारत को समझदारी से रणनीति बनाने पर मजबूर कर सकता है.. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या तेज गेंदबाज का इस्तेमाल पहले तीन मैचों में किया जाएगा या पूरी सीरीज में."

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में पांच मैच खेलने हैं. इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज का आगाज करने वाली है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND vs ENG Full Schedule) 

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident Missing Girl Emotional Story: "प्रिया तुम कहां चली गई?" | Priya Chandra