MI vs SRH: 'हमने बहुत ही बुद्धिमानी से...', लगातार दूसरी जीत से खुश हुए कप्तान हार्दिक

Hardik Pandya: हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में कप्तान हार्दिक ने आगे रहते हुए प्रदर्शन किया. एक विकेट लेने के साथ ही उपयोगी रन भी बनाए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
नयी दिल्ली:

Hardik Pandya after win: शुरुआती मैच गंवाने के बाद अब मुंबई इंडिंस इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2025) में ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही है. कितना सफल हो पाएगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वीरवार को उसने हैदराबाद को आसानी से चार विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. और मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (HardiK pandya) अपनी बॉलिंग से काफी खुश दिखाई पड़े. और उन्होंने बॉलिंग रणनीति पर विस्तार से रोशनी डाली.

IPL 2025 Purple Cap: किसके पास है पर्पल कैप, हार्दिक ने दिलचस्प बनाई रेस, यहां देखें सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

पंड्या ने कहा कि वीरवार को हमने अच्छी गेंदबाजी की और हम काफी बुद्धिमानी से खेले. हम मूल प्लान से जुड़े रहे. निश्चित तौर पर इस पिच पर कुछ गेंदों पर प्रहार लगाना आसान नहीं था. इसका श्रेय गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए कि हमने उनसे कुछ अच्छे शॉट लगवाए.  मुंबई कप्तान बोले, 'आखिर में हम उन्हें ठीक स्कोर पर रोकने में सफल रहे. शुरुआती कुछ ओवरों के दौरान पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी. ऐसे में हमने गति में परिवर्तन का फैसला किया. जैसे ही हम पिच और हालात से परिचित हुए, वैसे ही हमने गति में परिवर्तन करना शुरू कर दिया.'

Advertisement

हार्दिक ने कहा,'हमने यॉर्कर का बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल किया.यही विल जैक्स की खासियत भी है. वह एक अच्छे फील्डर भी साबित हो सकते हैं. जैक्स ने शानदार गेंदबाजी की. वीरवार का दिन उनका था. जब हमने 2 विकेट 42 पर गंवा दिए, तो थोड़ा मुश्किल हो गया था. ऐसे में हमारे बल्लेबाज पिच पर कुछ समय लेना चाहते थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी