Hardik Pandya after win: शुरुआती मैच गंवाने के बाद अब मुंबई इंडिंस इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2025) में ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही है. कितना सफल हो पाएगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वीरवार को उसने हैदराबाद को आसानी से चार विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. और मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (HardiK pandya) अपनी बॉलिंग से काफी खुश दिखाई पड़े. और उन्होंने बॉलिंग रणनीति पर विस्तार से रोशनी डाली.
पंड्या ने कहा कि वीरवार को हमने अच्छी गेंदबाजी की और हम काफी बुद्धिमानी से खेले. हम मूल प्लान से जुड़े रहे. निश्चित तौर पर इस पिच पर कुछ गेंदों पर प्रहार लगाना आसान नहीं था. इसका श्रेय गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए कि हमने उनसे कुछ अच्छे शॉट लगवाए. मुंबई कप्तान बोले, 'आखिर में हम उन्हें ठीक स्कोर पर रोकने में सफल रहे. शुरुआती कुछ ओवरों के दौरान पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी. ऐसे में हमने गति में परिवर्तन का फैसला किया. जैसे ही हम पिच और हालात से परिचित हुए, वैसे ही हमने गति में परिवर्तन करना शुरू कर दिया.'
हार्दिक ने कहा,'हमने यॉर्कर का बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल किया.यही विल जैक्स की खासियत भी है. वह एक अच्छे फील्डर भी साबित हो सकते हैं. जैक्स ने शानदार गेंदबाजी की. वीरवार का दिन उनका था. जब हमने 2 विकेट 42 पर गंवा दिए, तो थोड़ा मुश्किल हो गया था. ऐसे में हमारे बल्लेबाज पिच पर कुछ समय लेना चाहते थे.