MI vs RCB: कोहली का खुलासा, वास्तव में नीलामी से पहले ही मैक्सवेल को आरसीबी की कैप दे दी गयी थी.

IPL 2021: विराट ने कहा कि मैक्सवेल एक अच्छे इंसान हैं. जब मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे में था, तब भी हमारे बीच खासी बातचीत हुयी थी. वह आरसीबी के साथ जुड़कर बहुत ही खुश हैं और मुझे इस समय उनके भीतर एक अलग ही ऊर्चा दिखायी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IPl 2021: विराट के हिसाब से मैक्सवेल इस सीजन में आरसीबी के अहम अस्त्र साबित होने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें ग्लेन आईपीएल (IPL 2021) से पहले मैक्सवेल के भीतर एक अलग ही तरह की ऊर्जा दिखायी पड़ी. ध्यान दिला दें कि आरसीबी ने इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को इस साल 14.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था. आरसीबी ने यह फैसला तब लिया था, जब पिछले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा था और चर्चा ऐसी भी हो रही थीं कि मैक्सवेल को कोई खरीदेगा भी, लेकिन तमाम अटकलों पर पानी फेरते हुए मैक्सवेल करोड़ों की रकम बटोरने में कामयाब रहे.

IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

विराट ने कहा कि मैक्सवेल एक अच्छे इंसान हैं. जब मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे में था, तब भी हमारे बीच खासी बातचीत हुयी थी. वह आरसीबी के साथ जुड़कर बहुत ही खुश हैं और मुझे इस समय उनके भीतर एक अलग ही ऊर्चा दिखायी पड़ रही है. विराट बोले कि हम मैक्सवेल को हर हाल में लेना चाहते थे और फरवरी में हुई नीलामी में हमने उन्हें लेकर खास लक्ष्य बनाया था. और जब आपकी योजना सही ढंग से अमल होती है, तो आप खुश होते हैं. 

CSK vs DC: धोनी के सामने होगी ऋषभ पंत की परीक्षा, जानिए संभावित XI और किस टीम का पलड़ा है भारी

Advertisement

कोहली ने बताया कि वास्तव में नीलामी से पहले स्पिनर एंडप जंपा ने मैक्सवेल को उनकी कैप भेंट की थी. उन्होंने कहा कि जंपा ने नीलामी से पहले ही अपनी और मैक्सी की अभ्यास के दौरान आरसीबी की कैप पहने हुए तस्वीर मुझे भेजी थी. जंपा एक मजाकिया किस्म के इंसान हैं. मुझे यह काफी मजाकिया लगा और मैंने इसको लेकर मैक्सी को मैसेज भी भेजा था. बहहाल, पिछला आईपीएल मैक्सेवल के लिए कैसा भी रहा हो, लेकिन इस बार मैक्सेवल ने पहले ही मैच में ट्रेलर दिखा दिया है. इसका सबूत है रिवर्स स्वीप से गजब के छक्के! और ये बताने के लिए काफी हैं कि पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 28 गेंदों पर 39 रन बनाने वाले मैक्सवेल आने वाले मैचों में गजब का असर छोड़ने जा रहे हैं और विराट ने उन पर गलत दांव नहीं चला है!

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम  नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. उनके बारे में जान लीजिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: रुझानों में झारखंड में बनी NDA की सरकार, मिला बहुमत