MI vs RCB: इस बार मैक्सवेल के बल्ले से ऐसे सनसनी शॉट देखने के लिए तैयार हो जाइए, VIDEO

IPL 2021: इस दाएं हत्था बल्लेबाज मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रिवर्स स्वीप से शुक्रवार को अपना दूसरा छक्का जड़ा. हैरानी की बात यह रही कि गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आयी. यह टॉप ऐज (ऊपरी या बाहरी किनारे) से लगी, लेकिन इसके बावजूद यह बाउंड्री के पार चली गयी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPl 2021: मैक्सवेल ने पहले ही मैच में ट्रेलर दिखा दिया है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले के बाद अगर मैन ऑफ द मैच हर्शल पटेल से भी ज्यादा किसी के चर्चे हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं. पिछले यूएई के संस्करण में मैक्सवेल का आत्मविश्वास एकदम धरातल पर है और उन्होंने कहा था कि वह टी-20 में खुद को फिट नहीं पा रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि मैक्सी सभी पत्ते दुरुस्त करके लौटे हैं. चलिए उस कारण  पर लौटते हैं, जिसके कारण यह बल्लेबाज चर्चा का विषय बना हुआ है. और वह वजह है मैक्सेवल का रिवर्स स्वीप से छक्का जड़ देना. इस दाएं हत्था बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप से शुक्रवार को अपना दूसरा छक्का जड़ा. हैरानी की बात यह रही कि गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आयी. यह टॉप ऐज (ऊपरी या बाहरी किनारे) से लगी, लेकिन इसके बावजूद यह बाउंड्री के पार चली गयी. सभी हैरान थे, लेकिन मैक्सी नहीं. यह शॉट बताने के लिए काफी है कि इस बार मैक्सी के बल्ले से कुछ इस तरह के तमाम शॉट निकलेंगे और हम आपके लिए उनके चिर-परिचित शॉटों के वीडियो लेकर आए हैं, जो इस आईपीएल में उनके बल्ले से निकलना एकदम तय है. 

IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

हल्का सा रख भर दिया और प्वाइंट के ऊपर से गेंद चली गयी

इस शॉट के बारे में क्या कहना है आपको ?? 

Advertisement

CSK vs DC: धोनी के सामने होगी ऋषभ पंत की परीक्षा, जानिए संभावित XI और किस टीम का पलड़ा है भारी

Advertisement

ऐसे रिवर्स स्वीप तो फिलहाल दुनिया में किसी और दूसरे बल्लेबाज के पास नहीं है

Advertisement

ऐसे शॉट लगाने के लिए बहुत ही हिम्मत की जरूरत पड़ती है 

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25  करोड़ में बिके थे. उनके बारे में जान लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: लगातार तीसरी बार Janpura का रण जीतेगी AAP? क्या कहता है Public Opinion?