MI vs GT: 'यहां से मुंबई के लिए...', कुंबले के बयान ने इंडियंस के फैन को चिंता में डाला

Kumble on Indians: बारिश के कारण मैच रुकने के समय मुंबई की जीत औपचारिकता भर लग रही थी, लेकिन एक ही ओवर में पूरी बाजी पलट गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MI vs GT:
नयी दिल्ली:

मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर डकवर्थ लुईस से गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के हाथों मुंबई की हार के बाद पूर्व दिग्गज अनिल कुंबल ने कहा है कि यहां से इंडियंस के लिए प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करना खासा मुश्किल हो सकता है.  और उन्हें नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों को अनिवार्य रूप से जीतना होगा. बता दें कि मेगा इवेंट में मुंबई के अभियान का आगाज खासा निराशाजनक रहा था और वह शुरुआती 5 में से 1 ही मैच जीत सके थे. लेकिन इसके बाद उसने अगले लगातार छह मैच जीतकर खुद को मुकाबले में ला खड़ा किया. मगर कई पहलुओं से अहम मुकाबले में मंगलवार को गुजरात से मिली हार ने फिर से इंडियंस के प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है. इस हार ने मुंबई के प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने के आसार पर बहुत ही जोरदार वार किया है.

Operation Sindoor: धर्मशाला में आईपीएल के दो मैचों पर 'खतरा'! अब कहां होंगे मुकाबले? बीसीसीआई के फैसले का इंतजार

मुंबई के वर्तमान हालात पर कुंबले ने जियो स्टार पर कहा, 'प्ले-ऑफ के लिए 18 प्वाइंट्स काफी होने चाहिए. गुजरात को बचे 3 में से 1 मैच ही जीतने की जरूरत है, तो मुंबई को अपने दोनों मैच जीतने होंगे. फिलहाल 16 प्वाइंट्स के साथ मुंबई को यहां से मुश्किल हो सकती है.' उन्होंने कहा, 'आप बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर नहीं रहना चाहते. मंगलवार की हार ने उनके आसार को प्रभावित किया है. और यहां से अपनी किस्मत को नियंत्रित करने के लिए मुंबई को बचे दोनों मैच जीतने होंगे'

Advertisement

अगर मुंबई बाकी बचे दोनों मैच जीत लेता है, तो वह 18 प्वाइंट्स के साथ प्ले-ऑफ राउंड में पहुंच जाएगा, लेकिन ये दोनों जीत उसके शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने की गारंटी नहीं है. वजह यह है कि बेंगलुरु, गुजरात और पंजाब तीनों ही 18 प्वाइंट्स से आगे जा सकते हैं. 

Advertisement

गुजरात टीम के प्रदर्शन और आखिरी रोमांचक ओवर पर विचार प्रकट करते हुए कुंबले ने कहा, 'आखिरी ओवर में गुजरात ने मुंबई से जीत छीन ली. बतौर गेंदबाज इस तरह के हालात में आपकी पहली सोच बाउंड्री न खाने पर होनी चाहिए. लेकिन यहां ओस और कम उछाल होने के कारण गुजरात के लिए जीत हासिल करना और आसान हो गया.' उन्होंने कहा, 'जब आपके पास ऐसे दो बल्लेबाज होते हैं, तो बड़े शॉट लगा सकते हैं, तो फिर रोकना मुश्किल काम हो जाता है. यह क्रिकेट का एक असाधारण मैच था. मैच के 38 ओवर होने के बाद इस मैच का फैसला एक ओवर में हुआ.  हुए व्यवधान के कारण दोनों ही टीमों को को कई बार खुद को व्यवस्थित करना पड़ा, लेकिन आखिर में गुजरात ने खुद को कंट्रोल करते हुए बाजी मारी'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद हुई All Party Meeting को लेकर क्या बोले Rahul Gandhi और Kharge | Air Strike
Topics mentioned in this article