MI vs CSK: रोहित का खाता नहीं खुला, तो आया अनचाहा रिकॉर्ड भी और मिले एक से बढ़कर एक ताने भी

MI vs CSK: किसी ने नहीं सोचा था कि मुंबई की शुरुआत इतनी भयावह होगी, लेकिन एक बार रोहित (Rohit Sharma) क्या आउट हुए कि उसके शीर्ष बल्लेबाज एकदम हत्थे से उखड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MI vs CSK: रोहित शर्मा के लिए यह आईपीएल अभी तक बहुत ही ज्यादा खराब रही है. खुद के लिए भी और टीम के लिए भी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
  • खाता नहीं खोल सके मुंबई कप्तान
  • मुकेश चौधारी ने शीर्ष क्रम को झंकझोर दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस जारी इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वीरवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरी, तो तमाम नजरें मुंबई के शीर्ष बल्लेबाजों  पर लगी थीं, लेकिन चेन्नई के लेफ्टी पेसर मुकेश चौधरी ने ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि न तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही खाता खोल सके और न ही लेफ्टी इशान किशन. मुंबई के दो विकेट सिर्फ दो ही रन पर गिर गए थे. और इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के हिस्से वह अनचाहा रिकॉर्ड आया, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं ही बनाना चाहेगा. जी हां, इस बार शून्य पर आउट होते ही रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए. और अनचाहा रिकॉर्ड बना, तो प्रशंसक भला फिर कहां छोड़ने वाले थे.

यह भी पढ़ें: पोलार्ड से ताउम्र जुड़ा रहेगा उनका सबसे बड़ा मलाल, जानिए उनसे जुड़ी 5 अहम बातें

पहले रोहित के अनचाहे रिकॉर्ड की बात कर लेते हैं, जो उन्हें और उनके चाहने वालों को बहुत ही परेशान करता रहेगा. रोहित का यह उनके 220वें आईपीएल मुकाबले में यह कुल मिलाकर 14वां मौका रहा, जब मुंबई कप्तान किसी मैच में खाता नहीं खेल सके. रोहित के बाद इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में पीयूष चावला, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडु 13-13 के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. 

जबकि मनीष पांडे, गौतम गंभीर और दिनेश खार्तिक 12-12 शून्य के साथ संयुक्त रूप से तीसरे और ग्लेन मैक्सेवल (11) चौथे, जबकि राशिद खान, अमित मिश्रा, सुनील नरेन, एबीडि विलियर्स और शिखर धवन दस-दस शून्य के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं. चलिए आप अब वो ताने देखिए, जो रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर सुनने पड़ रहे हैं.

ये देखिए कि इस फैन की क्या राय है

यह भी पढ़ें:  चेन्नई को फिर से झटका, एक और पेसर हुआ आईपीएल से बाहर, "जूनियर मलिंगा" टीम से जुड़े, video

हालत तो शुरुआती विकेट गिरने पर इंडियंस के फैंस की कुछ ऐसी ही थी

Advertisement

इतने मैच खेले हैं रोहित ने आईपीएल में, तो अगर रिकॉर्ड आया भी है, तो ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं है

Advertisement

यह तो कुछ ज्यादा ही हो रहा है

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
America Tariff Rates पर Arvind Kejriwal का बयान, Donald Trump पर निकाली भड़ास | AAP | India | US