MI vs CSK: मुंबई मैनेजमेंट ने इस 8.25 करोड़ी बल्लेबाज को नहीं दिए ज्यादा मौके, तो फैंस ने उठाया सवाल

IPL 2022, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सिंगापुर जैसे छोटे से देश से नीलामी में आए बल्लेबाज के लिए तीनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022: टी20 में टिम डेविड का रिकॉर्ड बहुत ही गजब का है
नई दिल्ली:

आप अभी भी नहीं भूले होंगे, जब गुजरते फरवरी के दूसरे हफ्ते में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट एक बल्लेबाज के पीछे कितना ज्यादा पड़ा था. और बात यहां तक पहुंची कि उसने केकआर और राजस्थान को मात देते हुए सिंगापुर के इस विशेषज्ञ बल्लेबाज को सवा आठ करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन शुरुआती दो मैच खिलाने के बाद मुंबई ने टिम डेविड को छुआ  तक नहीं. भले ही टिम डेविड नीलामी में एक एसोसिएट्स देश से आए  हैं. यह सही है कि उनका देश क्रिकेट में एक बड़ा नाम नहीं है, लेकिन दुनिया भर में उनकी बल्लेबाजी के प्रशंसक बहुत हैं. यही वजह है कि जब मुंबई ने टिम डेविड को शुरुआती दो मैचों के बाद नहीं ही खिलाया, तो सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. मुंबई ने शुरुआती दो मैचों में टिम डेविड को इलेवन का हिस्सा बनाृया था, लेकिन वह इन दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. डेविड खेले दो मैचों में 13 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद जब टीम लगातार हारती रही, तो सवाल यह है कि 8.25 करोड़ी बल्लेबाज को फिर मौका क्यों नहीं दिया गया. 

यह भी  पढ़ें: भीलवाड़ा के मुकेश चौधरी का IPL में बड़ा धमाका, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा कारनामा

इन फैंस से सवालों में दम है

Advertisement

समर्थन मिल रहा है टिम डेविड को

यह देखिए

Advertisement

यह भी पढ़ें: लबुशेन देखते रह गए और शाहीन अफरीदी की गेंद कमाल कर गयी, हैट्रिक से चूके लेफ्टी सीमर video

Advertisement

मीम्स भी अच्छे बन रहे टिम के समर्थन में

Advertisement

प्वाइंट तो है कि जब इतना मोटा पैसा खर्च किया है, तो फिर इतनी अनदेखी क्यों

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi: आ रही है EV 2.0 Policy, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगी बंपर छूट, और भी बहुत कुछ | Rekha Gupta