MLC 2025 Final: रचिन रवींद्र का विस्फोट भी न आया काम, MI ले उड़ी ट्रॉफी

MI New York Has Won The MLC 2025 Title: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच डलास में खेला गया. जहां एमआई की टीम पांच रन से बाजी मारने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमआई न्यूयॉर्क ने जीता खिताब
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराकर डलास में जीता.
  • एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए, जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 77 रन बनाए.
  • वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से रचिन रवींद्र ने 41 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 48 रन की पारी खेली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

MI New York Has Won The MLC 2025 Title: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के डलास में खेला गया. जहां एमआई की टीम रोमांचक मुकाबले में पांच रन से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन की तरफ से रचिन रवींद्र जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच 170.73 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके बावजूद वाशिंगटन की टीम बाजी नहीं मार पाई.

रचिन के अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने भी अपनी टीम को भरसक जीत दिलाने की कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच पांच छक्के की मदद से नाबाद 48 रनों का योगदान दिया. हालांकि, यह पारी भी जीत के लिए पर्याप्त नहीं थी.

Advertisement

ट्रेंट बोल्ट और रुशिल उगरकर ने चटकाए दो-दो विकेट

लक्ष्य का बचाव करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और रुशिल उगरकर ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा नोस्टुश केंजीगे ने एक सफलता प्राप्त की.

Advertisement

180 रन बनाने में कामयाब हुई थी एमआई

इससे पहले डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब हुई थी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 46 गेंदों में 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा मोनांक पटेल ने 28, कुंवरजीत सिंह ने नाबाद 22 और कैप्टन निकोलस पूरन ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Advertisement

लॉकी फर्ग्यूसन को मिली तीन सफलता

वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा सौरभ नेत्रवलकर, ग्लेन मैक्सवेल, जैक एडवर्ड्स और इयान हॉलैंड के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आठ साल बाद दोबारा मिला था मौका, मगर बोझ बनकर रह गया यह भारतीय खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव की हत्या पर मां अब तक चुप क्यों? | Deepak Yadav
Topics mentioned in this article