- महिला प्रीमियर लीग में मेग लैनिंग 1000 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं
- मेग लैनिंग ने 1050 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर से आगे निकलकर लीग में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है
- नैट साइवर ब्रंट महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 1101 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं
Meg Lanning, Womens Premier League 2026: ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने इतिहास रच दिया है. महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में वह 1000 या 1000 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. यहीं नहीं उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को पीछे भी छोड़ दिया है. 36 वर्षीय कौर ने महिला प्रीमियर लीग में 1016 रन बनाए हैं. वहीं मेग लैनिंग के रनों की संख्या 1050 हो चुकी है.
नैट साइवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज नैट साइवर ब्रंट के नाम दर्ज है. 33 वर्षीय ब्रंट ने यहां 2023 से खबर लिखे जाने तक 31 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 45.87 की औसत से 1101 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ अर्धशतक निकले हैं. 80 रनों की खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी उनकी एक मैच में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है.
डब्ल्यूपीएल में 1000 से अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी
1101 - नैट साइवर ब्रंट
1050 - मेग लैनिंग
1016 - हरमनप्रीत कौर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन बनाने में कामयाब रहीं मेग लैनिंग
डब्ल्यूपीएल 2026 का सातवां मुकाबला आज (14 जनवरी) दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम और यूपी वारियर्स महिला क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई में खेला जा रहा है. जहां यूपी की तरफ से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लैनिंग जबरदस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 38 गेंदों का सामना किया. इस बीच 54 रन बनाने में कामयाब रहीं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: हर्षित राणा ने दनदनाती हुई गेंद पर कॉनवे को किया क्लीन बोल्ड, कोहली और गिल भी रह गए हक्के-बक्के














