"मयंक यादव को इसकी जरुरत नहीं", ग्रेट ब्रॉड ने भारतीय युवा पेसर के बारे में कही बड़ी बात

Mayank Yadav: युवा मयंक यादव को विदेशी दिग्गजों ने हाथों-हाथ ले लिया है. और लगातार भारतीय युवा पेसर को लेकर सुझाव आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav: मयंक यादव को लेकर पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा है
मुंबई:

Mayank Yadav: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव के बारे में बड़ा बयान दिया. महान पेसर ने कहा कि मंयक (Mayank Yadav) सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है ताकि कैरियर में चोटों का सामना करने के लिये उनका शरीर सख्त हो सके. ब्रॉड ने अपनी बात कह दी है, लेकिन अब अजित अगरकर एंड कंपनी इसे कितना सुनती है, यह देखना होगा. पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड का मानना है कि कम उम्र में ही शुरुआत करके यादव शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन उन्हें उतार-चढ़ाव के लिये तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़ें:

टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में, मयंक ने सेलेक्टरों को दिया "स्वीट पेन", कुछ ऐसी हो सकती है टीम

स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम में शामिल ब्रॉड ने यहां चैनल के स्टूडियो में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है. शीर्ष स्तर पर खेलकर उसका शरीर खुद-ब-खुद- सख्त हो जायेगा.' उन्होंने कहा, ‘उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है. किसी युवा गेंदबाज के लिये सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरुआत करके ही बहुत कुछ सीखा .वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है.'

इंग्लैंड के लिये 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है. उन्होंने कहा, ‘मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा. जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकता है. भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, ‘उसे यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगी. वह काफी रफ्तार से गेंद डालता है, लेकिन उसकी लय जबर्दस्त है. पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन आफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता. मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूप खेलेगा. उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी. उसे हर मैच में तो मैन आफ द मैच पुरस्कार नहीं मिलेगा.'


 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Murder Case: क्या मैनेजर और आयोजक ने की जुबिन गर्ग की हत्या? | Breaking News | Top News