शोएब अख्तर नहीं बल्कि इन दिग्गजों की गेंदबाजी देखकर बना रफ्तार का सौदागर, मयंक यादव ने बताया

Mayank Yadav, मयंक भारत के ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं जिनके नाम आईपीएल में 155 की स्पीड के साथ गेंद करने का कारनामा दर्ज है. मयंक से पहले ऐसा कारनामा आईपीएल में

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav on his Idol

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav Bowling) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 156 kmph की रफ्तार के साथ गेेद फेंककर इतिहास रच दिया. आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मयंक ने अपने नाम कर लिया है, वहीं, मयंक भारत के ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं जिनके नाम आईपीएल में 155 की स्पीड के साथ गेंद करने का कारनामा दर्ज है. मयंक से पहले ऐसा कारनामा आईपीएल में उमरान मलिक ने किया था. बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. मयंक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

वहीं, मैच के बाद मयंक ने खुलासा किया है कि उनके आइडियल गेंदबाज कौन-कौन से रहे हैं. आईपीएल के सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मयंक ने उन गेंदबाजों के बारे में खुलासा किया है जिनकी गेंदबाजी देखकर वो रफ्तार के सौदागर बने हैं. 

ये भी पढ़े- मयंक यादव को लेकर ब्रेट ली ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने मचाई खलबली

मयंक ने कहा, "अपने पिता के साथ टीवी पर ब्रेट ली, डेल स्टेन और मिशेल जॉनसन जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को देखकर तेज गेंदबाजी के प्रति उनका प्रेम शुरू हुआ था.  गति मेरे लिए स्वाभाविक रही है. मैंने कभी तेज़ गेंदबाज़ी पर ज़ोर नहीं दिया, बल्कि लगातार सही लेंथ पर गेंद करने की कोशिश की. और अपनी टीम की मदद करने पर ज़ोर दिया."

Advertisement

Advertisement

वीडियो में मयंक ने आगे कहा,  जब वह मैदान में उतरे तो उन्हें लगा कि वह इसी स्टेज के लिए बने हुए हैं. लोग घबराहट और दबाव के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ.. जब निकोलस पूरन ने मुझे गेंद दी, तो मैंने सोचा कि यह मेरा पल है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. " आधुनिक युग के कई उभरते हुए तेज गेंदबाजों की तरह, मयंक के आदर्श भी भारतीय सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह हैं.  उन्होंने कहा, , "मैं जसप्रीत बुमराह से बहुत प्रेरणा लेता हूं.. वह भारत और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है, जितना संभव हो सके उससे सीखने की कोशिश करता हूं."(Mayank yadav  on Jasprit Bumrah)

Advertisement
Advertisement

IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज (Fastest ball by Bowlers in IPL)

शॉन टैट - 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन - 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव - 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन - 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा - 154.23 किमी/घंटा

Featured Video Of The Day
Harsha Richhariya Exclusive: Glamour छोड़कर शिष्या क्यों बन गई सबसे खूबसूरत 'साध्वी'? | Maha Kumbh