Mayank Yadav, IND vs BAN: तीसरे टी-20 में मयंक ने डाली इतनी स्पीड से गेंद, विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Mayank Yadav fastest ball in 3rd T20I, आईपीएल में 156.7kmph की स्पीड से गेंद करके तहलका मचाने वाले मयंक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
M

Mayank Yadav Bowling Speed in 3rd T20I:  तीसरे टी-20 में (IND vs BAN, 3rd T20I) भारत को 133 रनों से जीत मिली. बांग्लादेश को भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया. हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 में मयंक ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि तीसरे टी-20 में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने आई तो पारी की पहली ही गेंद पर मयंक यादव ने ओपनर बैटर को अपनी शॉट गेंद पर स्पीड से चकमा देकर रियान पराग के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. मयंक ने परवेज़ हुसैन इमोन को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया था. पहले ही ओवर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद मयंक को दूसरा विकेट महमूदुल्लाह के रूप में मिला. भारत ने नए सनसनी मयंक ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर महमूदुल्लाह को पराग के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.

टी-20 सीरीज में मयंक की सबसे तेज गेंद 150.3 kmph की स्पीड की रही

आईपीएल में 156.7kmph की स्पीड से गेंद करके तहलका मचाने वाले मयंक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद नहीं फेंक पाए. मयंक ने इस सीरीज में अपनी सबसे तेज गेंद 150.3 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने में सफल रहे. भले ही मयंक 150 से ज्यादा की स्पीड के साथ गेंद नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से जरूर विश्व क्रिकेट को प्रभावित किया है.

Advertisement
Advertisement

मयंक ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से यह बताया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. इस टी-20 सीरीज में मयंक ने तीन मैच में 4 विकेट लेने में सफल रहे. 20.75 की औसत के साथ मयंक ने 12 ओवर की गेंदबाजी की और 83 रन खर्च किए. मयंक टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे.  तीसरे टी-20 में मयंक की सबसे तेज गेंद 145.4kph की रफ्तार के साथ फेंकी. तीसरे टी-20 में ऐसा रहा मयंक की गेंदबाजी की स्पीड

Advertisement

19वें ओवर की सबसे तेज गेंद 144.3kph
18.6 - 109.6kph
18.2- 144.3kph
18.1- 141.3kph

15वें ओवर में सबसे तेज गेंद 145.1kph
14.5 - 145.1kph
14.4- 141.9kph
14.2- 140.1kph
14.1- 141.5kph

तीसरे ओवर में 143.1kph सबसे तेज गेंद
2.6- 143.1kph (NO ball)
2.6 -  138.6kph
2.5- 111.4kph
2.3- 142.2kph
2.1-  139.3kph

पहले ओवर में 145.4 kmph सबसे तेज गेंद
0.2- 145.4kph
0.3- 144.4kph
0.5-  145.4kph
0.6- 141.2 kmph

Featured Video Of The Day
Baba Siddique Shot Dead: ऑटो से बांद्रा आए आरोपी...कैसे हुई हत्या, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी