IND vs BAN: मयंंक यादव ने मचाई सनसनी, डेब्यू मैच में 24 खतरनाक गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, इतनी स्पीड से फेंकी

Mayank Yadav Bowling in 1st T20I, मयंक ने 4 ओवर के दौरान अपना पहला ओवर मेडल भी फेंका था. भारतीय क्रिकेट के नए सनसनी मयंक ने अपनी 4 ओवर के स्पेल में 24 गेंद जिस स्पीड से फेंकी है उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav fastest ball in 1st T20I

Mayank Yadav, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav Bowling Speed) ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. मयंक ने 4 ओवर के दौरान अपना पहला ओवर मेडल भी फेंका था. भारतीय क्रिकेट के नए सनसनी मयंक ने अपनी 4 ओवर के स्पेल में 24 गेंद जिस स्पीड से फेंकी है उसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. मयंक ने अपने 4 ओवर में सबसे तेज गेंद 149.9 kmph यानी लगभग 150 kmph की रफ्तार के साथ फेंकी. भले ही मयंक 150 के पार नहीं जा सके लेकिन उन्होंने उम्मीद जरूर जगा दी है. मयंक ने अपना पहला ओवर मेडन किया था.

ये भी पढ़ें-  ऑटो रिक्शा चलाने वाला आज बना भारतीय क्रिकेट का घातक तेज गेंदबाज, विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने को बेताब

मयंक ने पहला ओर मेडन फेंका, ऐसी की गेंदों की स्पीड

अपने पहले ओवर में मयंक ने 141.8 kmph,145.7 kmph, 137.9 kmph, 147.3 kmph, 135.1 kmph और 147.0 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी थी. 

अपने दूसरे ओवर में मयंक ने 148.7 kmph, 146.1 kmph, 149.9 kmph, 113.2 kmph, 143.1 kmph और 139.9 kmph की स्पीड के साथ गेंद फेंकी थी. 

Advertisement

मयंक का तीसरा ओवर- 141.4 kmph, 143. 6 kmph, 144.9 kmph, 143.6 kmph, 146.7 kmph, 142.8 kmph

मयंक का चौथा ओवर- 145.6 kmph, 106. 2 kmph, 145.1 kmph, 113 .1 kmph, 145.7 kmph और अपने स्पेल की आखिरी गेदं मयंक ने 107.7 kmph की स्पीड के साथ फेंकी थी. 

Advertisement

भले ही मयंक को केवल एक ही विकेट मिला है लेकिन भारत के इस गेंदबाज ने सही लेंथ के साथ गेंदबाजी कर साबित कर दिया है कि आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाज बनेंगे. मयंक की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज हैरान नजर आ रहे थे. 

Advertisement

सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन देखने लायक था

मयंक की घातक गेंदबाजी को देखकर सूर्या ने जो रिएक्शन दिया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मयंक को सूर्या ने पहला विकेट लेने पर गले से लगा लिया था. 

Advertisement

गंभीर से क्या मिली सलाह

मयंक ने गौतम गंभीर के साथ मैच के बाद क्या सलाह मिली थी. इसपर मयंक ने कहा, , "कुछ भी अतिरिक्त नहीं, गौतम भाई मुझे बुनियादी बातों पर टिके रहने और उन चीजों को करने के लिए कहा, जिनसे मुझे अतीत में सकारात्मक परिणाम मिले हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि "मैं अलग-अलग चीजों को आजमाने के बारे में ज्यादा न सोचूं या यहां तक ​​कि यह भी न सोचूं कि यह एक इंटरनेशनल मैच है. प्रक्रिया का पालन करना ही मुख्य बात थी."

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: Harikrishna Giri Goswami कैसे बने फिल्मी जगत के मनोज कुमार