10 चौके, सात छक्के, 201.85 की स्ट्राइक रेट, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए Matthew Short ने बनाया गजब का रिकॉर्ड, VIDEO

Matthew Short Create History: मैथ्यू शॉर्ट ने इतिहास रच दिया है. वह बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Matthew Short

Matthew Short Create History: ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने इतिहास रच दिया है. वह बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यही नहीं वह प्रतिष्ठित लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रुप आठवें खिलाड़ी भी बन गए है. मैच के दौरान उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 54 गेंदों का सामना किया. इस बीच 201.85 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 10 चौके और सात बेहतरीन छक्के देखने को मिले. 

मैथ्यू शॉर्ट ने 49 गेंदों में पूरा किया शतक 

मैच के दौरान मैथ्यू शॉर्ट ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जिसके साथ ही वह बिग बैश लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर क्रेग सिमंस का नाम आता है. जिन्होंने 2014 में केवल 39 गेंदों में शतक जड़ा था. उनके बाद दूसरे स्थान पर और कोई नहीं मौजूदा समय के विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काबिज हैं. उन्होंने साल 2022 में 41 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था. 

Advertisement

बीबीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज 

39 गेंद - क्रेग सिमंस
41 गेंद - ग्लेन मैक्सवेल
41 गेंद - जोश ब्राउन
44 गेंद - ल्यूक राइट
47 गेंद - बेन मैकडरमोट
48 गेंद - कैलम फर्ग्यूसन
48 गेंद - मैथ्यू वेड
49 गेंद - मैथ्यू शॉर्ट 
49 गेंद - क्रिस लिन
50 गेंद - डेविड वॉर्नर

Advertisement

251 रन बनाने में कामयाब हुई है एडिलेड स्ट्राइकर्स 

एडिलेड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (109) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार क्रिस लीन 20 गेंदों में 47 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स रॉस ने 19 गेंदों में नाबाद 44 रनों का योगदान दिया. विपक्षी टीम ब्रिस्बेन को यह मुकाबला जीतने के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 10 चौके, 7 छक्के, BBL में कोहराम मचाते हुए स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बनें पहले बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad में 3 दिनों का पतंग महोत्सव, रंग-बिरंगी पतंगों से पटा साबरमती नदी का तट | NDTV India
Topics mentioned in this article