"बात कुछ बहुत बड़ी है, जो...", कोहली के बाकी तीन टेस्ट मैचों से हटने पर सोशल मीडिया हुआ मायूस

Virat Kohli: जिस तरीके से कोहली सीरीज से अलग हुए हैं, बात समझी जा सकती है कि कुछ न कुछ तो गंभीर बात जरूर है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: कोहली को लेकर अब फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा होने लगी है

Virat Kohli: करोड़ों फैंस शनिवार को उस समय मायूस हो गए जब यह खबर सामने आई कि उनके चहेते स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए. विराट ने 'निजी कारणों '(?) के चलते शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था, लेकिन यह अभी भी पूरी तरह से साफ होना बाकी है कि आखिर निजी कारण क्या हैं. रिपोर्ट के अनुसार कोहली इस समय देश से बाहर हैं. एक बड़ा वर्ग यह मानकर चल रहा था कि कोहली बाकी तीन टेस्ट मैचों में खेलेंगे ही खेलेंगे. इसी कारण दूसरे टेस्ट के बाद टीम की घोषणा में भी देरी हो रही थी, लेकिन शनिवार को यह साफ हो गया कि कोहली बाकी तीन टेस्ट मैचों में नहीं ही खेलने जा रहे. और यह खबर आते ही उनके करोड़ों चाहने वाले मायूस हो गए. और यह खबर सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गई. आप देखिए कि प्रशंसक कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. ये कमेंट उनकी मनोदशा को बताने और समझाने के लिए काफी हैं.

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

Advertisement

अब ऐसी बातें होना स्वाभाविक है

कमी तो बहुत ज्यादा खल रही है

Advertisement

सांत्वना भरी बातें भी हो रही हैं

Advertisement

यह बहुत ही अहम बात कह दी इस फैन ने..पूरा मजा खराब हो गया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव...योगी का 'रोहिंग्या' दांव! | CM Yogi | News Headquarter