Matt Henry: मैट हेनरी ने रच दिया इतिहास, गर्व से अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में लिया जाएगा उनका नाम

Matt Henry Created History: मैट हेनरी ने इतिहास रच दिया है. वह अपनी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Matt Henry

Matt Henry Created History: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने इतिहास रच दिया है. वह अपनी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिचर्ड हैडली का नाम आता है. जिन्होंने 25 मुकाबलों में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. उसके बाद अब दूसरे स्थान पर नील वैगनर के साथ-साथ मैट हेनरी का नाम आता है. इन दोनों ही गेंदबाजों ने क्रमशः 26-26 मुकाबलों में 100 विकेट प्राप्त किए हैं. लिस्ट में तीसरे स्थान पर ब्रूस टेलर काबिज हैं. टेलर को अपने 27वें टेस्ट मैच में 100 विकेट प्राप्त हुए थे. 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

25 मैच - रिचर्ड हैडली
26 मैच - नील वैगनर
26 मैच - मैट हेनरी
27 मैच - ब्रूस टेलर

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में मैट हेनरी का प्रदर्शन 

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में मैट हेनरी का प्रदर्शन काफी आला दर्जे का रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 13.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 1.10 की इकोनॉमी से 15 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उनके शिकार सरफराज खान (0), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (20), रवींद्र जडेजा (0), रविचंद्रन अश्विन (0) और कुलदीप यादव (02) बने.

मैट हेनरी का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें मैट हेनरी के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल 26* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 50 पारियों में 30.94 की औसत से 100 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन खर्च कर 7 विकेट है.  

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया घर में हो गई शर्मसार


 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Supreme Court के आदेश पर बोले Chirag Paswan, कहा- 'विपक्षी की जीत नहीं...'
Topics mentioned in this article