Read more!

MS Dhoni: क्या गेंदबाजी करने से पहले धोनी के पैर छूकर पथिराना ने लिया आशीर्वाद ? Viral Video का खुला राज

Matheesha Pathirana MS Dhoni, धोनी कई युवा खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. यही कारण है कि सीएसके में हर एक खिलाड़ी माही का भरपूर सम्मान करता है. अब पथिराना का यह वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhoni, पथिराना ने जीता फैन्स का दिल

Matheesha Pathirana MS Dhoni viral video:  मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो थाला धोनी के पैर को छू रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पथिराना धोनी के पैर को छूते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अब उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल, पथिराना ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने  झुककर जमीन से कुछ उठाया था. बता दें कि धोनी के कारण ही पथिराना आईपीएल खेल रहे हैं. पथिराना इस समय सीएसके के अहम गेंदबाज में से एक हैं. 

यहां देखें वीडियो 

धोनी कई युवा खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. यही कारण है कि सीएसके में हर एक खिलाड़ी माही का भरपूर सम्मान करता है. बता दें सीएसके ने पहले मैच में आरसीबी को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे मैच में भी सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया था. अब सीएसके अपना अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. सीएसके की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.  

Advertisement

ये भी पढ़े-  "अंडर-19 और PRO लीग के बीच का अंतर ..", 17 साल के गेंदबाज की IPL डेब्यू में हुई जमकर धुनाई, डेल स्टेन का रिएक्शन वायरल

बता दें कि अबतक सीएसके दो मैच खेल चुका है और दोनों मैच में धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है लेकिन अपनी रणनीति से धोनी विरोधी टीमों के बीच खलबली पैदा करने में सफल रहे हैं, भले ही इस सीजन सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहें हैं लेकिन इस युवा खिलाड़ी को धोनी का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. पिछले सीजन में धोनी कप्तान थे और सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया था. अब इस सीजन में देखना होगा कि क्या सीएसके नया इतिहास रच पाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result Breaking: Jangpura से हरे Manish Sisodia, सुनें हार पर क्या बोले | Kejriwal