ऑस्ट्रेलिया-भारत में कौन है नंबर वन टेस्ट टीम, ICC हो गया कंफ्यूज, गलती पकड़कर फैन्स ने उड़ाया मजाक

ICC Test Ranking: आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी करते हुए बड़ी गलती और भारत (India) को नंबर वन टेस्ट टीम बना दिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रैंकिंग में दूसरे नंबर की जगह दे दी. इसके 2 घंटे बाद आईसीसी को अपनी गलती की एहसास हुआ और फिर उसने फेरबदल करते हुए सही टेस्ट रैंकिंग जारी की, लेकिन इस बीच फैन्स ने आईसीसी की इस गलती का स्क्रीनशॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC टेस्ट रैंकिंग में हो गई गलती, फैन्स ने लिया इसका भरपूर मजा

ICC Test Ranking: आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी करते हुए बड़ी गलती और भारत (India) को नंबर वन टेस्ट टीम बना दिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रैंकिंग में दूसरे नंबर की जगह दे दी. इसके 2 घंटे बाद आईसीसी को अपनी गलती की एहसास हुआ और फिर उसने फेरबदल करते हुए सही टेस्ट रैंकिंग जारी की, लेकिन इस बीच फैन्स ने आईसीसी की इस गलती का स्क्रीनशॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

दरअसल, हुआ ये कि आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया तो पहले भारत को 115 अंकों के साथ नंबर वन टेस्ट टीम बताया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 111 अंकों के साथ दूसरे नंबर की टेस्ट टीम बताते हुए रैंकिंग जारी की, फिर जब आईसीसी को गलती का एहसास हुआ तो गलती सुधारते हुए फिर से टेस्ट रैंकिंग को अपडेट कर दिया. अब जो टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें ऑस्ट्रेलिया 126 अंक के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं भारत 115 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. 

हुआ ये कि टेक्निकल गलती के साथ आईसीसी की वेबसाइट  पर गलत रैंकिंग जारी हो गई जिसके बाद आईसीसी ने इसे सुधार लिया. लेकिन फैन्स ने सोशल मीडिया पर आईसीसी का भरपूर मजाक भी उड़ाया है.  फैन्स द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, भारत टॉप पर तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर था.  इसके अलावा साउथ अफ्रीका, जो चौथे स्थान पर है, पांचवें स्थान पर खिसक गया, जबकि वेस्टइंडीज आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया था. 

Advertisement
Advertisement

वैसे, भारत के पास हालांकि 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को  टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ने का मौका होगा. यदि भारत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहे तो फिर बार टेस्ट में नंबर वन बन जाएगा. दोनों टीमों ने अपनी टेस्ट टीम घोषित कर दी है. 

Advertisement

भारत टेस्ट टीम (पहले दो मैच के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

ये भी पढ़े- 

Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations