ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक दूसरे के खिलाफ शतरंज की चाल चल रहे थे अश्विन और लाबुशेन, बल्लेबाज को पसंद आई टक्कर

मार्नस लाबुशेन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर अपना विचार साझा किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन
कैनबरा:

भारतीय टीम का पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा ऐतिहासिक रहा था. टीम इंडिया ने यहां एडिलेड टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया था. इस दौरान भारतीय टीम के 35 अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलियाई 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अश्विन के साथ हुए जोरदार टक्कर के बारे में अपना विचार साझा किया है. उन्होंने अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारतीय स्पिनर बल्लेबाजों को पढ़ने में बेहतरीन हैं. लाबुशेन ने कहा, 'उनकी बल्लेबाजों को समझने की सोच बेहतरीन है, इसलिए मुझे उनके खिलाफ खेलने में मजा आता है. मैं उनके खिलाफ जब कुछ अच्छे शॉट लगा रहा था तो उन्होंने मुझे ऐसा करते हुए पकड लिया.'

IPL 2022: आईपीएल की 10वों टीमों की नजर इन 3 स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर, ऑक्शन में होगा जमकर द्वंद

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे भारतीय स्पिनर के बारे में जो सबसे अच्छी बात लगी वह थी मेरी खिलाफ उनके द्वारा सजाई गई फील्डिंग. इस फील्डिंग के बीच भी मैं उनके खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहा था. यह स्थिति किसी शतरंज के खेल की तरह थी. उन्होंने मेलबर्न मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी की थी... और उन्होंने लेग स्लिप से कुछ अच्छे विकेट निकाले थे.'

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मैंने और स्मिथ ने अश्विन को सिडनी टेस्ट में अच्छी तरह से खेला था. भारतीय दौरे से पहले हमें उपमहाद्वीप में दूसरे देशों के खिलाफ कुछ मुकाबले खेलने हैं. आशा है मैं इन परिस्थितियों में अपने आप को चुनौती दे सकता हूं. आगामी दौरे के लिए मेरे पास कुछ आइडिया हैं. 

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

Featured Video Of The Day
Reservation पर 'क्रीमी लेयर' का धर्मसंकट ! | Supreme Court
Topics mentioned in this article