धोनी, पंत या संजू सैमसन नहीं, मार्क बाउचर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेस्ट विकेटकीपर

Mark Boucher Thinks KL Rahul Is Best Wicketkeeper In IPL 2025: मार्क बाउचर ने एमएस धोनी, संजू सैमसन या ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं बल्कि केएल राहुल को बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mark Boucher

Mark Boucher Thinks KL Rahul Is Best Wicketkeeper In IPL 2025: मौजूदा समय में टीम इंडिया की तरफ से आईपीएल में कौन सा विकेटकीपर खिलाड़ी सबसे होनहार है? यह सवाल हर किसी को सोचने पर मजबूर कर सकता है. अगर आप भी इस सवाल को लेकर भ्रमित हैं तो उसका जवाब दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर ने दिया है. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि केएल राहुल आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. यहीं नहीं उनका मानना है कि राहुल भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार भी हैं. 

आपको बता दें कि राहुल मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे टीम का तो हिस्सा हैं, लेकिन टी20 प्रारूप में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जियोस्टार पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल में देखें जो एक खिलाड़ी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह केएल राहुल हैं. यहां मैं धोनी की बात नहीं कर रहा हूं. क्योंकि हम भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाउचर ने कहा, 'जारी टूर्नामेंट में उन्होंने (केएल राहुल) कुछ बेहतरीन पारियां खेली है. एक मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा. जिससे मैं भी सहमत हूं. उन्होंने कहा विकेटकीपिंग के दौरान वह काफी चीजें सीखते हैं और उसका इस्तेमाल बल्लेबाजी के दौरान करते हैं. वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं.'

Advertisement

केएल राहुल ही नहीं बाउचर ने भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत की भी सराहना की है. उन्होंने कहा, 'ध्रुव जुरेल भी एक शानदार खिलाड़ी हैं और पंत दिन-ब-दिन अच्छे होते जा रहे हैं. बीते कल उन्होंने अच्छी विकेटकीपिंग की थी. टीम इंडिया के पास कई सारे विकल्प हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने आखिर कौन सी चली चाल, जिससे पंजाब को मिली जीत? खुद कप्तान ने बताया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla
Topics mentioned in this article