Marco Jansen Name Of Big Achievement: मौजूदा समय में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच डरबन में खेला गया. जहां अफ्रीकी टीम 233 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो 24 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को जानसेन रहे. टीम के लिए उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 सफलता प्राप्त की. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
मैच के दौरान मार्को जानसेन ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह अफ्रीकी टीम की तरफ से टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' हासिल करने वाले बाएं हाथ के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल ब्रेट शुल्ट्ज के नाम दर्ज थी. 54 वर्षीय ब्रेट शुल्ट्ज ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उम्दा गेंदबाजी करते हुए यह विशेष उपलब्धि हासिल की थी.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में POTM पुरस्कार जितने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
ब्रेट शुल्ट्ज - बनाम श्रीलंका - कोलंबो - 1993
मार्को जानसेन - बनाम श्रीलंका - डरबन - 2024
डरबन टेस्ट में दिखा था जानसेन का तूफान
श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में मार्को जानसेन एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पहली पारी में टीम के लिए 6.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 13 रन खर्च कर सात विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में 21.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 73 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए थे.
वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो पहली पारी में वह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में दो चौके की मदद से 13 रन बनाने में कामयाब हुए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ था.
जानसेन का टेस्ट करियर
बात करें जानसेन के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए अबतक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 24 पारियों में 20.05 की औसत से 60 सफलता हासिल हुई है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 22 पारियों में 23.00 की औसत से 414 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को कर रहे हैं डेट? जानें खबर की पूरी सच्चाई