"बहुत से अनुभवी खिलाड़ियों को यह बिल्कुल भी....", दिग्गज एबीडि विलियर्स ने उठाई हार्दिक की कप्तानी पर उंगली

अगर बात एबीडि विलियर्स जैसे दिग्गज के मुंह से निकली है, तो हार्दिक ही नहीं, कई और लोगों को भी इस पर विचार करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एबी पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतना साहसीपूर्ण बयान हार्दिक की कप्तानी को लेकर बोला है
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस का जारी इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पत्ता साफ हो गया है. पिछले मैच में  सम्मान की लड़ाई सूर्यकुमार के आतिशी शतक ने बचा ली, लेकिन अभी भी उसे दो और लीग के मैचों में अपना सम्मान बचाना है. अब उसका मुकाबला केकेआर से होगा, लेकिन उससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका के महान दिग्गज एबीडि विलियर्स ने बड़ा बयान देते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर उंगली उठा दी है.  एबी ने कहा की हार्दिक की कप्तानी अंहकार और छाती बाहर निकालकर चलने से प्रेरित है और टीम के बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पंड्या ने बीच मैच में जसप्रीत बुमराह को दिखाई आंख, जमकर भड़के, Viral Video

एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि पांड्या की कप्तानी शैली खासी अक्खड़पन है. यह अहंकार से प्रेरित दिखती है. मैं नहीं जानता है कि जैसे वह मैदान पर चलते है, वह हमेशा ही वास्तविक होता है, लेकिन वह यह तय कर चुके हैं कि यह उनकी कप्तानी का तरीका है. लेकिन जब आप कई साल से खेल रहे अनुभवी खिलाड़ियों के बीच खेलते हैं, तो यह बात उन्हें पसंद नहीं आती. 

डीविलियर्स ने कहा कि गुजरात टाइटंस के समय  इस शैली ने काम किया क्योंकि यहां एक युवा टीम उनके साथ थी. कभी-कभी युवा क्रिकेटर इस तरह की कप्तानी शैली की पसंद करते हैं. वही, एबी ने मैच के दौरान हार्दिक को शांत मनोदशा के साथ हालात को नियंत्रित करने की सलाह दी 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे ग्रीम स्मिथ की याद आती है. वह हमेशा ही टीम के लिए उपस्थित रहते थे. और बतौर युवा मुझे केवल उनका अनुसरण करना था. अब अब मुंबई टीमे में रोहित और बुमराह हैं और इसी तरह खेलते हैं. हम सभी को शांत रहने की जरुरत है. हमें थोड़ा सुझाव दें कि हम कैसे मैच जीत सकते हैं. हमें यहां अक्खड़पन की जरुरत नहीं है. मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं. मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है. मुझे उनका छाती बाहर निकालकर चलने का अंदाज पसंद है क्योंकि मैं उसी तरह का था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Off Camera: BJP हेड ऑफिस में पहुंचे नेता फ़्यूज हो गए | Pankaj Jha | UP News | Politics | NDTV