'मनमोहन सिंह वहां थे...", गौतम ने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल शब्द पर किया पलटवार

विश्व कप फाइनल में मोदी के टीम इंडिया के् ड्रेसिंग रूम में जाने की घटना पर राहुल गांधी ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, वह बहुतों को नाराज कर गया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

पिछले दिनों 2023 World Cup फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारी, तो हार के बाद ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हुईं और ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं. और वजह था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का खिलाड़ियों को सांत्वना देने पहुंचना, लेकिन इस तस्वीर के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस पर एक अलग ही टिप्पणी की, जो चौतरफरा चर्चा का विषय बन गईं. ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित पूरी टीम का दुख कम करने का प्रयास किया, लेकिन राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में जब पनौती शब्द का इस्तेमाल किया, तो इस पर खासा विवाद हो गया. और अब काफी लंबे समय बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पर हमेशा की तरह अपनी बेबाक राय रखते हुए पलटवार किया है.

जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने

देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर

Advertisement

पूर्व ओपनर-सांसद-कमेंटेटर गंभीर ने कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल करने की कोई जरुरत नहीं थी. गौतम ने 'गंभीर' उदाहरण देते हुए कहा कि साल 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान भी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए दर्शकों के बीच मौजदू थे.  उन्होंने कहा कि इस्तेमाल किया गया शब्द पनौती संभवत: सबसे खराब शब्द था, जिसे किसी के खिलाफ भी इस्तेमाल किया जा सकता था. खासौतर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ.  साल 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में डा. मनमोहन सिंह वहां थे. अगर हम वह मैच हार जाते और इस सूरत में वह हमने मिलने आते, तो उस सूरत में क्या गलत होता? ध्यान दिला दें कि पिछले दिनों राजस्थान में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा था, "वह टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं. और कभी-कभी वह क्रिकेट मैच में भी चलते जाते हैं. हमारे लड़कों ने विश्व कप जीत लिया, लेकिन पनौती ने मैच हरा दिया'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Citizenship Act: SC के ऐतिहासिक फ़ैसले के क्या हैं मायने, कहां तक दिखेगा असर?
Topics mentioned in this article