IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में क्यों बंध गई काली पट्टी? वजह जानकर आप भी करेंगे उनके सलाम

Manmohan Singh Demise Indian Team Black Armbands: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ पर पट्टी बांधे हुए नजर आए. जिसके बाद सभी के दिमाग में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर वह काली पट्टी के साथ मैदान में क्यों उतरे. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय खिलाड़ियों ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh Demise Indian Team Black Armbands: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आए. जिसके बाद सभी के दिमाग में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर क्यों रोहित एंड कंपनी काली पट्टी के साथ मैदान में उतरी. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब अहम लेकर आए हैं. भारतीय टीम के सभी सदस्यों ने देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की याद में यह काली पट्टी बांधी है. यही नहीं मैच शुरू होने से पूर्व ब्लू आर्मी ने उन्हें मेलबर्न में श्रद्धांजलि भी दी. 

आपको बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को 92 साल में निधन हो गया. देहांत से पहले उन्हें शाम को बेहोशी के हालत में राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. मगर उपचार का उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं हुआ. जहां डॉक्टरों ने उन्हें 9.51 बजे मृत घोषित कर दिया. 

पूर्व पीएम के निधन से देशवासी हुए दुखी

पूर्व पीएम के निधन से सभी देशवासी दुखी हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनको लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के क्रिकेटरों ने भी मेलबर्न में उनको श्रद्धांजलि दी. यही नहीं उनकी याद में वह काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. 

Advertisement

2004 से 2014 के बीच देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह 

मनमोहन सिंह ने देश के लिए पहले 1991 से 1996 तक केंद्रीय वित्त मंत्री के पद पर कार्य किया . उसके बाद 2004 से 2014 के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. डॉ. सिंह जिनका जन्म साल 1932 में पाकिस्तान के गाह शहर में हुआ था. जिस दौरान उनका जन्म हुआ. उस समय पाकिस्तान भी हिंदुस्तान का हिस्सा हुआ करता था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- '2024 की सबसे खतरनाक गेंद', रेणुका सिंह की गेंद नागिन की तरह बलखाई और पलक झपकते ही हेली मैथ्यूज हो गईं बोल्ड, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने Pakistan और War को लेकर कह दी बड़ी बात | Indian Army | Loc | PoK
Topics mentioned in this article