'18 साल में हुआ पहली बार', जानें कौन है वह अनजान गेंदबाज, जिसने रच दिया इतिहास

Manav Suthar Excellent Bowling: 22 वर्षीय मानव सुथार ने इतिहास रच दिया है. वह करीब 18 साल बाद अनंतपुर में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manav Suthar

Manav Suthar Excellent Bowling: दलीप ट्रॉफी का रोमांच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 5 सितंबर से अनंतपुर में खेला जा रहा है. जहां इंडिया 'सी' के गेंदबाज मानव सुथार ने इतिहास रच दिए है. वह अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह करीब 18 साल बाद अनंतपुर में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2006 से लेकर खबर लिखे जाने तक इस वेन्यु पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले मानव सुथार दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले साल 2006 में केपी अपन्ना ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. 

Advertisement

मानव ने चुन-चुनकर बल्लेबाजों को बनाया शिकार 

पहली पारी में महज 1 विकेट चटकाने वाले मानव सुथार दूसरी पारी में बेहद खतरनाक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम इंडिया 'सी' के लिए कुल 15 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच महज 2.00 की इकोनॉमी से 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए.

Advertisement

22 वर्षीय ऑलराउंडर के शिकार देवदत्त पडिक्कल (56) समेत, रिकी भुई (44), विकेटकीपर श्रीकर भारत (16), सारांश जैन (0) और अर्शदीप सिंह (0) बने. 

Advertisement

पडिक्कल को उन्होंने इंद्रजीत के हाथों कैच आउट किया, जबकि सारांश और रिकी भुई को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा उन्होंने भारत और अर्शदीप को पाटीदार एक हाथों कैच आउट करते ही पवेलियन जाने पर मजबूर किया. 

Advertisement

कौन हैं मानव सुथार?

मानव सुथार देश की घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से शिरकत करते हैं. इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए जलवा बिखरते हैं. पिछले साल उन्हें महज 1 मैच खेलने को मिला था. इसके अलावा वह अंडर 19 और ए टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 65, लिस्ट 'ए' में 15 और टी20 में 4 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- बेन डकेट का धमाका, एक झटके में तोड़ दिया क्रॉले और ख्वाजा का रिकॉर्ड, अब रडार पर यशस्वी जायसवाल


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article