IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. आईपीएल (IPl) के 14वें सीजन में पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों पर एक बार फिर फैन्स की नजर रहेगी. एक तरफ जहां विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज हैं. इस बार भी आईपीएल में इन दिगग्जों के निशाने पर कुछ और रिकॉर्ड्स होंगे. ऐसे में जानते हैं 5 रिकॉर्ड जो इस आईपीएल में ये दिग्गज खिलाड़ी बना सकते हैं.
विराट कोहली पूरा करेंगे 6000 IPL रन
वर्तमान में विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, कोहली ने आईपीएल में अबतक 5878 रन बनाए हैं. इस आईपीएल में कोहली के पास 6000 आईपीएल रन बनाने का मौका है. विराट कोहली जैसे ही 122 रन बनाएंगे तो वो आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. उम्मीद है कि कोहली आईपीएल के शुरूआत में ही इस खास रिकॉर्ड को बना लेंगे.
एबी डिविलियर्स 5000 रन के करीब
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रह सकते हैं. इस समय एबी ने आईपीएल में 4849 रन बनाए हैं. आईपीएल के दौरान 151 रन बनाते ही डिविलियर्स 5000 रन पूरा कर लेंगे. आईपीएल के इतिहास में एबी 5000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. अबतक कोहली, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 5000 रन आईपीएल में बनाएं हैं.
क्रिस गेल छक्को का बनाएंगे यह खास रिकॉर्ड
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर तूफानी रिकॉर्ड बनाने के कगार पर खड़े हैं. गेल आईपीएल के दौरान एक छक्का लगाते ही 350 छक्का जमाने में सफल हो जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में गेल 350 छक्का जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. अबतक गेल ने आईपीएल में 132 मैच खेले हैं और इस दौरान 4772 रन बनाए हैं. वहीं. उन्होंने अबतक कुल 349 छक्का जमाए हैं.
डेविड वॉर्नर जड़ेंगे अर्धशतकों का अर्धशतक
डेविड वॉ़र्नर (David Warner) ने आईपीएल में अबतक कुल 48 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. इस आईपीएल में 2 अर्धशतक जमाते ही 50 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने में सफल हो जाएंगे. आईपीएल में 50 अर्धशतक जमाने वाले वॉर्नर पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के नाम है.
शिखर धवन चौका जमाने का बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड
आईपीएल (IPL) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अबतक 591 चौके जमाए हैं. 9 चौके जमाते ही धवन आईपीएल में 600 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय तक धवन ने 591 चौके जमाए हैं. आईपीएल के इतिहास में धवन सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.