T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत vs पाकिस्तान मैच होगा या नहीं, ICC जल्द लेगा फैसला: रिपोर्ट

India Vs Pakistan At T20 World Cup 2026: हाल में हुए सैन्य संघर्ष ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में दोनों के बीच मुकाबले के भविष्य को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं जिसकी शुरूआत अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI on India Vs Pakistan At T20 World Cup 2026

BCCI on IND vs PAK: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान खेल की संचालन संस्था की प्रतियोगिताओं में भारत-पाक क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है जो 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगी. दोनों देश केवल उन्हीं प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के साथ खेलते हैं जिसमें कई टीमें खेलती हैं. लेकिन हाल में हुए सैन्य संघर्ष ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में दोनों के बीच मुकाबले के भविष्य को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं जिसकी शुरूआत अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से होगी. 

BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह मुद्दा वार्षिक सम्मेलन में चर्चा के लिए आना तय है. हालांकि भारत और पाकिस्तान के आईसीसी नॉकआउट में नहीं खेलने की संभावना कम है, लेकिन उन्हें एक ही ग्रुप में नहीं रखना आईसीसी प्रतियोगिताओं में आम बात रही है और इसकी ही संभावना है.  ''

पिछले एक दशक से भारत और पाकिस्तान के आईसीसी इवेंट्स के एक ही ग्रुप में होना आम बात है, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों सशस्त्र बलों के बीच टकराव के बाद  स्थिति बदल गई है. ऐसे में अब यह देखना है होगा आने वाले आईसीसी इवेंट्स में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा या नहीं, इसको लेकर भी फैसला वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया जा सकता है.  बीसीसीआई (BCCI) का विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक दबदबा है. बता दें कि जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार आईसीसी अध्यक्ष के रूप में वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PAK की हर चाल... कैसे हुई बेनकाब? मुनिर की सेना की X-Ray रिपोर्ट | X-RAY Report With Manogya Loiwal