MS Dhoni Filed Trademark Application for Captain Cool: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' शब्द को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है. यह उपाधि मैदान पर उनके शांत और संतुलित रवैये के लिए उन्हें दी जाती रही है, जो अब उनके नाम से आधिकारिक रूप से जुड़ सकती है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन पोर्टल के अनुसार, इस आवेदन को "स्वीकृत" स्थिति में रखा गया है और 16 जून को इसे आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित भी किया गया था . यह आवेदन 5 जून को जमा किया गया था.
यह ट्रेडमार्क मुख्य रूप से खेल प्रशिक्षण, खेल से जुड़ी सुविधाएं और कोचिंग सेवाओं से संबंधित वर्ग में रजिस्टर्ड कराया गया है. हालांकि धोनी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि इससे पहले प्रभा स्किल स्पोर्ट्स (OPC) प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने भी 'कैप्टन कूल' शब्द के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस आवेदन की स्थिति अभी "सुधार दायर" के रूप में दिख रही है.
इससे कुछ समय पहले ही धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला समेत सात अन्य दिग्गज क्रिकेटरों को यह सम्मान मिला है .
आईसीसी ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह न केवल आंकड़ों के हिसाब से, बल्कि उनकी फिटनेस, निरंतरता और लंबे समय तक खेलने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं. साथ ही धोनी को दबाव में शांत दिमाग, रणनीतिक सोच, और सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फिनिशर व सफल कप्तान के तौर पर भी सराहा गया है. आईसीसी ने कहा कि एमएस धोनी की विरासत को क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करके सम्मानित किया गया है.