जयपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भूगोल शिक्षक पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगा है. शिक्षक की पत्नी ने पति के खिलाफ शिक्षा विभाग में शिकायत की और यौन दुराचार के ठोस सबूत भी प्रस्तुत किए हैं. शिक्षा विभाग ने विनय कुमार अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.