धोनी ने खेला बड़ा दांव, ड्रोन बनाने वाली कंपनी में लगाया अपना पैसा

धोनी ने कहा, ‘‘मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले अनोखे ड्रोन समाधानों के साथ उनकी वृद्धि गाथा को देखने के लिए उत्सुक हूं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गरुड़ एयरोस्पेस एक स्टार्ट-अप था जो साल 2015 में शुरू हुआ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी में किया निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था संयंत्र उद्घाटन
धोनी को ब्रांड एम्बैसडर भी बनाया गया है
नई दिल्ली:

दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस(Garuda Aerospace) में हिस्सेदारी हासिल की है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गरुड़ एयरोस्पेस इसके संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अग्निश्वर जयप्रकाश द्वारा प्रवर्तित है. इसके 26 शहरों में 300 से अधिक ड्रोन और 500 पायलट काम कर रहे हैं.

यह पढ़ें- "खिलाड़ियों ने मुझे कहा था कि वो गुस्से वाला है", मोहम्मद रिजवान ने बताया क्या हुआ था जब वे विराट कोहली से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कंपनी के ड्रोन विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया था. कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि धोनी को ब्रांड एम्बैसडर भी बनाया गया है. धोनी ने कहा, ‘‘मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले अनोखे ड्रोन समाधानों के साथ उनकी वृद्धि गाथा को देखने के लिए उत्सुक हूं. जयप्रकाश ने कहा कि गरुड़ एयरोस्पेस भारतीय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी है और कंपनी भारत का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने की राह पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर को याद आए अपने पुराने दिन, इस खास उपलब्धी को बताया मांउट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा

Advertisement

आपको बता दें कि गरुड़ एयरोस्पेस एक स्टार्ट-अप था जो साल 2015 में शुरू हुआ. इसने 7 साल के अंदर काफी प्रभाव छोड़ा है. यह कंपनी कम कीमतों वाले ड्रोन तैयार करती है. यहां करीब 38 अलग-अलग उपयोगों के लिए ड्रोन तैयार किए जाते हैं, इनमें सेनिटाइसेशन, कृषि में छिड़काव, मैपिंग, इंडस्ट्रीज, सिक्योरिटी, डिलिवरी और सर्विलांस जैसी एप्लीकेशन शामिल हैं.  ड्रोन की मदद से कोरोना के टाइम पर भी काफी मदद मिली थी. दवाइंयों को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचाने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था .

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Pakistan की हार तय थी फिर War से क्यों हटे?: उद्धव गुट | Do Dooni Chaar