लुंगी एंगिडी के आगे बेबस नजर आए भारतीय 'शेर', VIDEO में देखिए कैसे धराशायी हुई टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पहले एक  घंटे में 'तू चल मैं आया' की नीति पर भारतीय टीम के खिलाड़ी बस आते-जाते दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका (INDvsSA) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पहले एक  घंटे में 'तू चल मैं आया' की नीति पर भारतीय टीम के खिलाड़ी बस आते-जाते दिखाई दिए. लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी छह भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. भारतीय टीम की  पहली पारी 327 रनों पर सिमटी. 

यह पढे़ं- वसीफ जाफर के आंख मारने से क्यों 'तिलमिला' उठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, देखिए VIDEO

भारत:भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

Advertisement

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results में हार के बाद PK को याद आया Pakistan! | Imran Khan | BREAKING NEWS| TOP NEWS