लुंगी एनगिडी ने ODI में पूरा किया 'विकेटों' का शतक, बटलर को आउट करते हुए बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड

Lungi Ngidi Completed 100 Wickets In ODI: इंग्लैंड के खिलाफ जोस बटलर को आउट करते हुए लुंगी एनगिडी ने तीन बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं, जो बेहद ही शानदार हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lungi Ngidi

Lungi Ngidi Completed 100 Wickets In ODI: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अहम मुकाबले में आज (01 मार्च) लुंगी एनगिडी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे में 100 विकेट चटकाने वाले 12वें गेंदबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान शॉन पोलक का नाम आता है. जिन्होंने प्रोटियाज के लिए 1996 से 2008 के बीच कुल 294 वनडे मुकाबलों में शिरकत किया. इस बीच 291 पारियों में 24.31 की औसत से 387 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

लुंगी एनगिडी ने तोड़ा वेन पार्नेल का रिकॉर्ड 

यही नहीं लुंगी एनगिडी ने वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में वेन पार्नेल को पीछे छोड़ दिया है. 35 वर्षीय पार्नेल अफ्रीकी टीम के लिए 2009 से 2023 के बीच 73 मैच खेलते हुए 69 पारियों में 30.40 की औसत से 99 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. मगर एनगिडी के विकेटों की संख्या अब 100 हो गई है. 

Advertisement

एनगिडी ने चार्ल लैंगवेल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में लुंगी एनगिडी ने पूर्व क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लैंगवेल्ट ने अफ्रीकी टीम के लिए 2001 से 2010 के बीच 72 मैच खेलते हुए 71 पारियों में 29.62 की औसत से 100 विकेट चटकाए थे. वहीं एनगिडी के विकेटों की संख्या भी अब 100 हो गई है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

387 विकेट - शॉन पोलक
272 विकेट - एलन डोनाल्ड
269 विकेट - जाक कालिस
265 विकेट - मखाया एंटिनी
194 विकेट - डेल स्टेन 
192 विकेट - लांस क्लूजनर
180 विकेट - मोर्ने मोर्केल
173 विकेट - इमरान ताहिर 
166 विकेट - कगिसो रबाडा
114 विकेट - हैन्सी क्रोनिये
106 विकेट - आंद्रे नेल
100 विकेट - लुंगी एनगिडी
100 विकेट - चार्ल लैंगवेल्ट

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ लुंगी एनगिडी का प्रदर्शन 

बात करें आज के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ लुंगी एनगिडी के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल सात ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.71 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर बने. बटलर को उन्होंने केशव महाराज के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! जानें क्यों


 

Featured Video Of The Day
Fastag New News: कहीं आपके साथ वो तो नहीं हुआ, जो 250 लोगों के साथ हुआ | Fastag Scam News
Topics mentioned in this article