लखनऊ सुपर जियांट के इस 4.60 करोड़ी ने दिखाया ट्रेलर, चारिदनी रणजी मैच वनडे की तरह खेला

Ranji Trophy: शुरू हुई रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के पहले ही दिन पांडेय का यह प्रदर्शन बताने को काफी है कि खिलाड़ियों की सोच बदल रही है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लखनऊ सुपर जियांट्स का फैसला सही साबित होता दिख रहा है
नयी दिल्ली:

इसे लंबे समय बाद शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में फिर से बेहतर दिखाने की ललक कहें, या फिर खुद को फिर से नए सिरे से गढ़ने की जिद या फिर कुछ और, लेकिन जो पिछले सेशन में हैदराबाद के लिए खेलने वाले मनीष पांडेय ने वीरवार से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी के पहले दिन किया, वह इंडियन प्रीमियर लीग की बाकी टीमों के लिए ट्रेलर कहा जा सकता है. कर्नाटक की कप्तानी कर रहे पांडेय ने चेन्नई में शुरू हुए चारदिनी मैच के पहले ही दिन जो हाल रेलवे का किया, उससे तो बिल्कुल भी नहीं लगा कि पांडेय इनिंग क्रिकेट खेलने उतरे. 

यह भी पढ़ें: चोपड़ा ने उठाया विराट की बैटिंग एप्रोच पर सवाल, डिटेल से बतायी खामी, video

ध्यान दिला दें कि मनीष पांडेय गुजरे रविवार को हुयी मेगा नीलामी में एक करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. उनकी पिछली टीम हैदराबाद ने उन्हें पाले में लेने की पूरी कोशिश भी की थी, लेकिन 2.80 करोड़ पर पहुंचकर उसने हथियार डाल दिए. यहां से से दिल्ली और लखनऊ के बीच रेस छिड़ी, जिसमें लखनऊ ने पांडेय को 4.60 करोड़ में अपने पाले में ले लिया. और इस रकम ने पांडे को ऐसा टॉनिक दिया कि आज उन्होंने कर डाला धमाका

पांडेय ने मैच के पहले दिन इस अंदाज में बल्लेबाजी की कि मानो वह कोई वनडे मैच खेल रहे हों. लेकिन पांडेय ने रेलवे के गेंदबाजों को पटरी से उतारेत हुए 121 गेंदों पर 156 रन बनाए. इसमें उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के जड़कर ट्रेलर दिखा दिया कि वह आने वाले आईपीएल में कुछ इसी अंदाज में सुतली खोलेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित ने केकेआर कप्तान को दिया साफ संदेश, श्रेयस अय्यर के लिए हालात मुश्किल

पिछले सेशन में रहा उम्दा प्रदर्शन
पांडेय आईपीएल में साल 2009 से खेल रहे हैं. तब से उनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. साल 2017 में उनका औसत 49.59 का था. इसके बाद उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत पिछले साल आया, जब पांडेय ने हैदराबाद के लिए 8 मैचों में48.66 के औसत से 292 रन बनाए. इसमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल रहे. 
 

Advertisement

IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement


    

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Bihar में Students का आक्रोश! परीक्षा प्रणाली पर सवाल, क्यों फेल हुआ सिस्टम? | Humlog