LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया

LSG vs RCB :  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लो स्कोरिंग मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया. मैच काफी रोमांचक रहा. जिसमें आखिरकार आरसीबी ने बाज़ी मारी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स  vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

LSG vs RCB :  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लो स्कोरिंग मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया. मैच काफी रोमांचक रहा. जिसमें आखिरकार आरसीबी ने बाज़ी मार ही ली.  लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाए. वहीं अमित मिश्रा ने 19 और मार्कस स्टोइनिस ने 13 रनों की पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 126/9 रन बनाए . बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज़्यादा 44 रन बनाए. विराट कोहली ने 31 और दिनेश कार्तिक ने 16 रनों की पारी खेली. इसके अलावा लखनऊ की तरफ से नवीन-उल-हक ने 3 विकेट चटकाए वहीं रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को 2-2 विकेट मिले.

लखनऊ सुपर जायंट्स  vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रही:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर



Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत लेकिन क्या CM नहीं होंगे Nitish Kumar? | Syed Suhail