LSG vs MI: खराब दिन और इशान किशन को झेलनी पड़ी कई पहलुओं से मार, आप खुद देख लीजिए

LSG vs MI: इशान किशन रविवार को अपने स्वभाव के बहुत ही ज्यादा उलट खेल खेलते दिखे. और फिर उन्हें झेलनी पड़ी बदनसीबी की मार

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
LSG vs MI: इशान किशन रविवार को मुंबई के खिलाफ बंध कर रहगए
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 169 रनों का पीछा करते हुए मुंबई के विकेटकीपर इशान किशन के लिए कई चीजें खराब गयीं. इशान कंधे पर चमीरा की बाउंसर खा गए, तो उन्होंने अपने स्वभाव के उलट खेलने की कोशिश की, तो यह रवैया काम नहीं चला. और अगर इस पर कुछ बाकी बचा था, तो फिर बदनसीबी की मार उन पर ऐसे पड़ी कि वह एक ऐसे अंदाज में आउट होकर लौटे जिसके तहत कोई बल्लेबाज दस में से शायद एक बार भी आउट नहीं ही होता. और इसके बाद भी उन पर कोप कम नहीं हुआ क्योंकि आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिाय पर फैंस के तानों की बुरी मार झेलनी पड़ी. मतलब इशान किशन को अलग-अलग पहलुओं से, अलग-अलग रूपों में मार झेलनी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: राहुल ने जड़ा नाबाद शतक, तो फैंस निकाल लाए मुंबई के खिलाफ स्पेशल रिकॉर्ड

यह देखिए...

यह भाई साहब रोहित की नाकामी के लिए भी इशान को दोष दे रहे हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कुलदीप यादव को कप्तान पंत में नजर आए धोनी, वजह भी बतायी स्पिनर ने

किशन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके रविवार को जरूरत के समय

यह प्रतिक्रिया एक स्वाभाविक सी बात है

Advertisement

जब एप्रोच ऐसी होगी, तो भाई मेरे ऐसे ताने तो झेलने ही पड़ेंगे

VIDEO: सचिन तेंदुलकर का 49वां जन्मदिन किसने कैसे-कैसे मनाया, आप यह देखिए और बाकी तमाम खबरें जानने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब्स करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा, भव्य उत्सव का आयोजन