LSG vs MI: अब RCB के फैंस ने LSG को दिया "रिटर्न गिफ्ट", अफगानी पेसर नवीन ने किया था कुछ ऐसा

LSG vs MI, Eliminator: मानो आरसीबी के चाहने वाले इन पलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और लखनऊ के हारते ही वे बुरी तरह से सोशल मीडिया पर टूट पड़े

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator: नवीन-उल-हक की अदा का जवाब आरसीबी के फैंस ने लखनऊ की हार के बाद दिया
नई दिल्ली:

किसी ने भी नहीं सोचा था कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (LSG) की मजबूत दावेदर दिख रही लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) का टूर्नामेंट में सफर कुछ इस अंदाज में खत्म होगा. मैच में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन जिस अंदाज में इस टीम को मुंह की खानी, पड़ी उससे उसके चाहने वाले भी हैरान रह गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 183 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ ने एकदम से सरेंडर कर दिया. और उसे 81 रन से हार झेलनी पड़ी. जिस तरह से लखनऊ के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए, उससे लगा कि मानो यह आईपीएल नहीं, बल्कि कोई स्कूली लीग हो. बहरहाल, लखनऊ बुरी तरह से हारा, तो उसकी हार ने विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बहुत ही ज्यादा सुकून दिया.

और मैच हारते ही आरसीबी के चाहने वाले उस "तोहफे" के साथ सोशल मीडिया पर छा गए, जो कुछ दिन पहले मुंबई औऐर आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच के बाद चर्चा का विषय बना रहा था. दरअसल मुंबई के खिलाफ 9 मई को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे. और कोहली के आउट होने के बाद उनके साथ पिछले दिनों विवाद में शामिल रहे नावेन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में नवीन ने अपने होटल के कमरे में बैड पर रखे आम (मैंगो) की तस्वीर "स्वीट मैंगो" के साथ पोस्ट की थी. इस तस्वीर में टीवी पर आरसीबी के मुकाबले में साफ देखी जा सकती थी. और माना गया कि नवीन ने ऐसा आरसीबी के फैंस को चिढ़ाने के लिए किया, लेकिन लखनऊ की हार के बाद अब "मैंगों रिटर्न" हो गया है.

SPORTS STORIES:

"भारत 2 स्पिनरों के साथ WTC Final खेल सकता है", शास्त्री ने चुनी मेगा मैच के लिए भारतीय XI

मलिक को बिल्कुल भी इसके साथ समझौता नहीं करना चाहिए", इरफान ने दी हैदराबाद पेसर को सलाह

आप देखिए एक से बढ़कर एक

Advertisement

नवीन को रिटर्न गिफ्ट

रचनात्मकता की कोई कमी नहीं

Advertisement

इसे भी देखें

Advertisement

स्टीट मैंगो ले लो

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला