मशहूर डायलॉग है कि हारी हुयी बाजी को जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. और कुछ ऐसा ही शनिवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में डबल हेडर के तहत खेले गए पहले मुकाबले में देखने को मिला, जब हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस (GT) के लड़ाकों ने यह मुकाबला सात रन से जीत लिया. आप सोचिए कि कोई टीम कैसे मैच गंवा सकती है, जब उसे 34 गेंदों पर जीतने के लिए 30 रन बनाने हों. और उसके हाथ में नौ विकेट भी हों. लेकिन यह टी20 क्रिकेट है मेरी जान! दिन विशेष पर कुछ भी हो सकता है. लखनऊ के लिए सबकुछ सही जा रहा था, लेकिन तभी तीन मिनट के भीतर एक बाजीगर ने लखनऊ के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया. और इस बाजीगर को आम से लेकर खास तक सभी सोशल मीडिया पर जमकर सराह रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
LSG vs GT: केएल राहुल ने बना दिया यह अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे बल्लेबाज बने
आखिरी के ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए 12 रन बनाने थे. और सभी को लग रहा था कि यहां से यह मैच सुपर जॉयंट्स जीत लेंगे क्योंकि उसके हाथ में अभी भी सात विकेट बाकी बचे थे, लेकिन यहीं आखिरी ओवर में मोहित शर्मा गुजरात के लिए बाजीगर बन गए!
मोहित ने बीसवें ओवर की दूसरी ओवर तीसरी गेंद पर क्रमश: जमकर खेल रहे और 68 रन बनाने वाले कप्तान केएल राहुल, तो तीसरी गेंद पर मारकस स्टोइनिस को चलता कर दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर आयुष बडोनी और फिर पांचवी गेंद पर दीपक हूडा रन आउट हुए. लखनऊ ने चार गेंदों के भीतर चार विकेट गंवाए. और देखते ही देखते तीन मिनट से भी कम समय के भीतर उसकी दुनिया और उम्मीदें लुट गयीं. और इन उम्मीदों पर बारूद लगाया मोहित शर्मा ने. मोहित की बाजीगरी को सभी ने माना और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मोहित शर्मा गुजरात के लिए एक बड़ी एसेट बनकर उभरे हैं. वहीं उन्होंने दिखाया है कि उनके पास स्लॉग ओवरों की मास्टरी है. अभी तक खेले 3 मैचों में फेंके 9 ओवरों में मोहित ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. और इसमें उनका इकॉनमी-रेट 4.66 का है, जो बताता है कि वह इस समय किस स्तर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi