रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉयंट्स की सात रन की भूमिका में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की जो भूमिका रही, उससे उनके ससुर सुनील शेट्टी तक खुश नहीं होंगे. ऐसे में बाकी और किसी की तो बात ही छोड़ दीजिए. गुजरात से जीत के लिए 136 रनों का पीछा करते हुए एक समय लखनऊ को जीत के लिए आखिरी पांच ओवरों में 30 रन बनाने थे. उसके हाथ में आठ विकेट बाकी थे और अर्द्धशतक बनाने वाले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस समय 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद थे. यहां से हर कोई लखनऊ की जीत को औपचारिकता भर मान कर चल रहा था. और औपचारिकता तब भी थी, जब 12 गेंदों में 17 रन बाकी बचे थे क्योंकि विकेट तब भी 7 बचे थे और केएल राहुल पिच पर मौजूद थे. लेकिन केएल के पिच पर होने के बावजूद आखिर में लखनऊ सात रन से मैच हार गया. केएल राहुल की 68 रन की पारी पर पानी फिर गया और वह देखते ही देखते हीरो से जीरो बन गए. और इसके बाद सोशल मीडिया का गुस्सा बुरी तरह से राहुल पर टूटा. आप खुद देखिए.
SPECIAL STORIES:
LSG vs GT: केएल राहुल ने बना दिया यह अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे बल्लेबाज बने
यह देखिए
देखिए चंद लम्हें क्रिकेट में किसी को क्या से क्या बना देते हैं
टुक-टुक अकादमी वाले भी बाहर निकल आए
यह कमेंट पढ़िए आप
मजाक उड़ाने के लिए मीम्स भी एक से बढ़कर एक मौजूद हैं
गुजरात के ड्रेसिंग रूम में केएल के लिए ऐसी ही मनोदशा होगी
यह आपने क्या कर दिया केएल राहुल
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi