जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भले ही महान खिलाड़ी हों, लेकिन उनका बौद्धिक स्तर भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर से भी कम नजर आता है. गाहे-बेगाहे मियांदाद ऐसी बातें कह देते हैं कि सहज ही विश्वास नहीं होता कि यह शख्स एक देश का का कप्तान रह चुका है. या यह शिक्षा के लिहाज से ग्रेजुएट भी है! मियांदाद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ सोमवार को आग उगली कि पाकिस्तान को विश्व कप (World Cup 2023) सहित बाकी मुकाबलों के लिए तब तक भारत नहीं जाना चाहिए, जब तक टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने नहीं आती. और पूर्व के बयानों की तरह मियांदाद के इस बयान ने करोड़ों भारतीयों का जायका खराब करते हुए उन्हें बहुत ही ज्यादा गुस्सा से भर दिया. और यह गुस्सा सोशल मीडिया पर किए गए कमेंटों से साफ महसूस किया जा सकता है.
विराट और अनुष्का ने लंदन में लिया कृष्णा दास कीर्तन में हिस्सा, Video और तस्वीर हुयीं वायरल
यह देखिए
मीम्स भी बन रहे हैं
नसीहत भी दी जा रही हैं
गुस्सा बहुत है फैंस के भीतर
इस तरह के कमेंटों की भरमार है
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल