वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, नंबर 3 पर चौंकाने वाला नाम

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) का इतिहास काफी बड़ा है. भारतीय टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से कई रिकॉर्ड बनाया है. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर से लेकर धोनी ने अपने पऱफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) का इतिहास काफी बड़ा है. भारतीय टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से कई रिकॉर्ड बनाया है. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर से लेकर धोनी ने अपने पऱफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो हैरान करने वाले रहे हैं. तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट में कई विस्फोटक बल्लेबाज सामने आए हैं जिन्होंने अपने खेल से अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जो हैरान करने वाले हैं. बात करते हैं वनडे में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (Most runs off one over in ODI) बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में. 

धोनी ने 'राउडी मूंछ' वाले लुक के साथ दिया ऐसा पोज, देखकर बीवी साक्षी बोलीं- क्रेडिट प्लीज...'

Photo Credit: Instagram

श्रेयस अय्यर
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत की ओर से एक ओवर में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे में अय्यर ने रोस्टन चेज के एक ही ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 31 रन बनाए थे. वहीं. इस मैच में इस बल्लेबाज ने 32 गेंद पर 53 रन बनाए थे. भारत यह मैच 107 रन से जीतने में सफल रहा था. 

Photo Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर 
भारतीय क्रिकेट के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी वनडे में ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाया था. साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में क्रिस ड्रम के एक ओवर में ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते हुए 28 बटोरे थे. तेंदुलकर ने एक ओवर में के दौरान 4 चौके और एक छक्का जमाया था. 

Advertisement
Advertisement

जहीर खान
भारत के दिग्गज जहीर खान (Zaheer Khan) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कई फैन्स को जहीर खान का नाम हैरान कर गया होगा. जहीर ने 2000-01 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर में हेनरी ओलांगा के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाते हुए कुल 27 रन बनाए थे. इस ओवर में अजीत अगरकर ने एक रन बनाया था. 

Advertisement

टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला

वैसे, ओवरऑल वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स के नाम है. गिब्स ने 2006-07 में नीदरलैंड़्स के खिलाफ स्पिनर डैन वैन बंज की गेंद पर 6 छक्के मारे थे और कुल 36 रन बटोर लिए थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...