IPL, चैंपियंस लीग T20 और T20 विश्व कप जीतने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, नंबर 2 पर चौंकाने वाला नाम

एम एस धोनी (MS Dhoni) भारत के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत की कप्तानी की और टी-20 विश्व कप (T20 World cup 2007) चैंपियन अलावा भारत को 50 ओवर वाला विश्व चैंपियन भी बनाने में सफल रहे. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का खिताब भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL, चैंपियंस लीग T20 और T20 विश्व कप जीतने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

एम एस धोनी (MS Dhoni) भारत के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत की कप्तानी की और टी-20 विश्व कप (T20 World cup 2007) चैंपियन अलावा भारत को 50 ओवर वाला विश्व चैंपियन भी बनाने में सफल रहे. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का खिताब भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की. इतना ही नहीं धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की  और सीएसके को 3 बार आईपीएल (IPL) का खिताब दिलाने में सफल रहे. आईपीएल का खिताब दिलाने के अलावा धोनी ने चेन्नई को दो बार चैंपियंस लीग टी20 (CL T20) का खिताब दिलाने में भी सफल रहे. साल 2010, 2011 और 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं. 2010 में और 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियंस लीग टी20 (CL T20) का खिताब दिलाया था. धोनी ने अपनी कप्तानी से सिद्ध कर दिया है कि भारत के वो एक महान कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में साल 2007 में भारत ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता तो वहीं 2011 में विश्व कप (2011 World Cup) जीतकर भारत ने 28 साल बाद अपने सुनहरे इतिहास को दोहराने में सफल रही थी. 

केविन पीटरसन ने 'हिन्दी' में ट्वीट करके लिखी दिल जीतने वाली बात, जमकर फैन्स दे रहे हैं रिएक्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी रहें जिन्हें टी-20 विश्प कप, चैंपियंस लीग टी-20 और आईपीएल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और अपनी टीम को उन्होंने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस (MI) को पांच आईपीएल चैंपियन बनाया तो वहीं जब 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था तो रोहित इस टीम की ओर से खेले थे. इसके अलावा रोहित ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर अपना पहला चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीतने का कमाल किया था. इसके साथ-साथ साल 2007 टी-20 विश्व कप में हिट मैन शर्मा भारतीय टीम के सदस्य थे और भारत ने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

जोगिन्दर शर्मा

2007 विश्व कप के फाइनल में जोगिन्दर शर्मा ने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिलाकर विश्व चैंपियन बनाया था. जोगिन्दर शर्मा 2010 में सीएसके की ओर से आईपीएल और  चैंपियंस लीग टी20 खेले थे. इस सीजन में सीएसके ने आईपीएल और  चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता था.  जोगिन्दर भी उस खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जिनकी किस्मत में तीनो खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

सौरव गांगुली ने IPL 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर दी यह बड़ी अपडेट, बताया पूरा प्लान

दिनेश कार्तिक 

जब भारत ने धोनी (Dhoni) की कप्तानी में 2007 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा 2013 में जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल और चैंपियंस लीग का खिताब जीता तो भी कार्तिक विजय टीम मुंबई का हिस्सा रहे थे. कार्तिक भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनके नाम टी20 विश्व कप, आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 का खिताब जीतने का कमाल दर्ज है. 

Advertisement

हरभजन सिंह

टर्बनेटर हऱभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी उन सौभाग्य़शाली भारतीय क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं जिनके नाम टी20 विश्व कप, एक आईपीएल और एक चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2007 में जब पहली बार भारतीय टीम टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था तो भज्जी भारतीय टीम में शामिल थे. इसके अलावा 2011 में जब मुंबई इंडियंस ने अपना पहला चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीता तो भज्जी मुंबई (MI) की टीम के सदस्य रहे थे. इसके अलावा 2011 में मुंबई चैंपियंस लीग 2011 (CLT20 2011) का विजेता बना था तो उस समय भी हरभजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे.

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाज का ZIM विकेटकीपर को हल्के में लेना पड़ा महंगा, क्रीज के अंदर रहने के बाद भी हुआ स्टंप..देखें Video

हरभजन ने 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब मुंबई की ओर से खेलकर जीता. इसके साथ-साथ उन्होंने 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ दो और आईपीएल खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. वहीं, 2018 में जब चेन्नई आईपीएल का खिताब जीती थी तो भज्जी सीएसके की टीम की ओर से खेले थे. 

Featured Video Of The Day
Arshdeep Dalla BREAKING: Canada में गिरफ्तार आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत
Topics mentioned in this article