Leice vs Ind: विराट, पंत सहित बल्लेबाजों ने भुनाया ड्रा छूटा प्रैक्टिस मैच, लेकिन पेसरों ने दी मैनेजमेंट को चिंता

Leicestershire vs India, 4-day Warm-up Match: दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने दो बार बल्लेबाजी की क्योंकि ये जल्द ही आउट हो गए थे. अय्यर ने फिर अच्छे 62 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 56 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Leicestershire vs India, 4-day Warm-up Match: ऋषभ पंत की पारी ने उन्हें खासा भरोसा दिया होगा
नई दिल्ली:

IRE vs IND 1st T20I: पहले टेस्ट की तैयारी के मद्देनजर मेहमान भारत और लीसेस्टर काउंटी के बीच चार दिनी अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के रविवार को खत्म हो गया. भारत के अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 364 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने अपनी  दूसरी पारी में 4 विकेट पर 219 रन बनाए. यह मुकाबला भारत के लिए हार जीत से ज्यादा पहले टेस्ट के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिहाज से अहम था. और इस पहलू से एस. भरत ने पहली पारी में 70 रन बनाए. हालांकि, उन्हें पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन विराट कोहली (पहली पारी में 33, दूसरी में 67 रन)  से उन्होंने दिखाया कि वह पहले टेस्ट के लिए एकदम तैयार हैं. 

दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने दो बार बल्लेबाजी की क्योंकि ये जल्द ही आउट हो गए थे. अय्यर ने फिर अच्छे 62 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 56 रन बनाए. शुबन गिल ने भी दूसरी पारी में 38 रन बनाकर हालात को भुनाने की कोशिश की, तो लीसेस्टरशायर के लिए खेले ऋषभ पंत ने बेहतरीन 76 रन बनाकर दिखाया कि पहले विकेटकीपर के रूप में तो  वही ही खेलेंगे. भारत के लिए निराशाजनक कप्तान रोहित शर्मा का कोविड के चलते मैच से हटना जरूर रहा. 

कुल मिलाकर बल्लेबाजों को यहां अच्छा अभ्यास मिल गया, लेकिन स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट न मिलना जरूरत चिंता का विषय रहा. लीसेस्टर के लिए खेले बुमारह ने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 12 ओवरों में 1 ही विकेट ले सके. टेस्ट टीम के सदस्य प्रसिद्ध कृष्णा को भी 1 ही विकेट मिला, तो उमेश यादव की झोली दोनों ही पारियों में खाली रही. और पेसरों का यह प्रदर्शन जरूर मैनेजमेंट के लिए थोड़ा चिंता का विषय रहा होगा. 

Advertisement

* "VIDEO: तीसरे दिन हुए गजब का खेल! Jadeja और Iyer एक पारी में दो बार बल्लेबाजी के लिए आए
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया ...
* बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Colonel Sofiya: पहली माफी को हंसी में उड़ाने वाले Vijay Shah कैसे चौथी माफी तक आते आते डरने लगे?