LLC 2022: मिचेल जॉनसन ने युसूफ पठान को दिया धक्का, बीच मैच में आपस में भिड़े दोनों दिग्गज खिलाड़ी- Video

Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स के ऑलराउंडर युसूफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के बीच रविवार को पहले तीखी नोकझोंक हुई और फिर जॉनसन ने यूसुफ को धक्का दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Yusuf Pathan Mitchell Johnson Clash

LLC 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के बीच टक्कर चल रही है. यहां हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, जिससे टूर्नामेंट (Legends League Cricket) में वास्तव में काफी तीव्र होता जा रहा है. हालांकि, रविवार को भीलवाड़ा किंग्स के ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के बीच मैच के दौरान विवाद हो गया.

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पठान और जॉनसन के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और दोनों आपस में लगभग भिड़ (Yusuf Pathan Mitchell Johnson Fight) गए. जॉनसन ने फिर यूसुफ को धक्का दिया और अंपायरों को दोनों को अलग करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और वेस्टइंडीज स्टार एशले नर्स ने रविवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रोमांचक क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर इंडिया कैपिटल्स  को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल (Legends League Cricket Final) में पहुंचाया.

टेलर ने 39 गेंदों में 84 रनों की तेज पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे, जबकि नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए. उनकी 28 गेंदों की शानदार पारी में पांच चौके और चार छक्के थे. इसी के साथ इंडिया कैपिटल (India Capitals) ने अंत में तीन गेंद शेष रहते हुए आराम से सीजन के सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा किया.

* IND vs SA 2nd T20I: अंपायर के इस फैसले पर नाखुश हुए रोहित शर्मा, हैरानी के साथ तुरंत लिया DRS- Video

PAK vs ENG 7th T20I: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर दर्ज की 67 रन की बड़ी जीत, 4-3 से सीरीज अपने नाम किया

लीग की टॉप-2 टीमों के बीच की लड़ाई में टेबल-टॉपर्स इंडिया कैपिटल ने भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के टोटल 226/5 का पीछा करते हुए अच्छी प्रतिक्रिया दी. तेज गति से स्कोर का पीछा करते हुए रॉस टेलर ने केवल 20 गेंदों में लीग का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. जिसके बाद सुदीप त्यागी ने उन्हें 84 रनों पर आउट कर दिया और टीम को अभी भी 29 गेंदों में 59 रनों की आवश्यकता थी.

Advertisement

टेलर के जाने के बाद, एशले नर्स ने लियाम प्लंकेट के साथ आवश्यक रन रेट को नियंत्रण में रखा और इंडिया कैपिटल मैच में बनी रही. जब पांच गेंदों पर आठ रनों की जरूरत थी, तो नर्स ने न केवल बैक-टू-बैक विशाल छक्कों के साथ टारगेट को हासिल किया बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया KL Rahul को आगामी वर्ल्ड कप में क्या करना चाहिए, फिर नहीं होगी आलोचना

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: 'उन्होंने कभी हॉलीडे तक नहीं लिया' Rasheed Kidwai ने क्या बताया
Topics mentioned in this article