Video: सांस रोक देने वाले आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल, ऐसा था पूरा रोमांच

Last Over Thriller CSK vs RCB: आरसीबी ने गजब अंदाज में खेल दिखाकर सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच का फैसला भी आखिरी ओवर में हुआ. दरअसल, मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
M

Last Over Thriller CSK vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024 RCB vs CSK) के 68वें मैच में आरसीबी ने गजब अंदाज में खेल दिखाकर सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच का फैसला भी आखिरी ओवर में हुआ. दरअसल, मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. वैसे, सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए 200 रनों की दरकार थी लेकिन आखिरी ओवरों में आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने करिश्मा कर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. बता दें कि आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रनों की दरकार थी जिससे प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर पाए लेकिन तेज गेंदबाज यश दयाल ने करिश्मा कर मैच को बदल कर रख दिया. 

ये भी पढ़े-  RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल

आखिरी ओवर का ऐसा था पूरा रोमांच
आखिरी ओवर के लिए क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद थे. सीएसके को 200 रनों के आंकड़े तक हर हाल में पहुंचना था. पूरी जिम्मेदारी धोनी और जडेजा के कंधे पर थी. फैन्स की सांसें थम गई थी. कोहली के चेहेर पर जो भाव आ रहे थे. उससे पता चल रहा था कि मैच का रोमांच अपने चरम पर था. 

पहली गेंद - 110 मीटर छक्का
यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने फुलटॉस गेंद पर 110 मीटर छक्का लगाकर आरसीबी की धड़कने तेज कर दी थी. यहां से मैच पलटने वाला था. गेंदबाज के होश उड़ चुके थे. सीएसके अब जीत की उम्मीद करने लगी थी. लेकिन कहते हैं ने क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जाए परिणाम का फैसला नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

दूसरी गेंद पर धोनी आउट
अब दूसरी गेंद पर धोनी ने एक बाऱ फिर हवाई शॉट मारा, गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर गई, नीचे स्वप्निल सिंह खड़े थे. युवा खिलाड़ी ने शांत रहकर धोनी के कैच को लपककर मैच का पासा ही पलट दिया. धोनी 13 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. सीएसके को धोनी के रूप में तगड़ा झटका लगा था. माही भी काफी निराश दिखे, आरसीबी खेमे ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. लेकिन अभी भी सीएसके मैच से बाहर नहीं थी. 

Advertisement

सीएसके को 4 गेंद पर 11 रन चाहिए थे. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए थे. लॉड शार्दुल ने चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन करिश्मा यश दय़ाल ने किया. तीसरी गेंद को खेलने से ठाकुर चूक गए. इस गेंद पर कोई रन नहीं बना . अब सीएसके को तीन गेंद पर 11 रन चाहिए थे. आरसीबी धीरे-धीरे जीत की ओर कदम बढ़ा रही थी. सीएसके के खेमे में टेंशन थी. धोनी भी डग आउट में बैठकर मैच को देख रहे थे. उनके चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी. इस सीजन में पहली बार धोनी डग आउट में आकर बैठे थे. सीएसके खेमे की सांसे थम गई थी. 

Advertisement

चौथी गेंद पर एक रन
किसी तरह शार्दुल ने चौथी गेंद पर एक रन लिया. अब 2 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. फैन्स को पिछले फाइनल की याद गई  थी जब जडेजा ने आखिरी की 2 गेंद पर 10 रन बनाकर सीएसके को चैंपियन बनाया था. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता हा 

Advertisement

पांचवीं गेंद और छठी गेंद पर कोई रन नहीं
यश दयाल ने सच में करिश्मा कर दिया. आखिरी की गेंद पर जडेजा रन नहीं बना सके. सीएसके 200 रनों के आंकड़ें पर नहीं पहुंच पाई. दयाल ने आखिरी ओवर में केवल 7 रन दिए और सीएसके के सपने को तोड़ दिया. दयाल ने खुद को साबित कर दिया. पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने उनकी 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर उनके रातों की नींद उड़ा दी थी लेकिन इस सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए दयाल ने वो करिश्मा किया जिसकी याद क्रिकेट फैन्स को हमेशा रहेगी. यश दयाल ने रिंकू के द्वारा लगाए गए 5 छक्के की कड़वी याद को भूला दिया था. 

धोनी की आंखों में आंसू थे, कोहली जश्न मना रहे थे

धोनी (MS Dhoni crying video viral) डग आउट में निराश होकर एक टक देख रहे थे. उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. आंखों में नमी थी. वहीं, दूसरी ओर आरसीबी खेमा जश्न मना रहा था, कोहली (kohli viral reaction) अपने ही अंदाज में आक्रमक अंदाज में जश्न मना रहे थे. उनके यकीन ही नहीं हो रहा था कि आरसीबी ने करिश्मा कर दिया था. कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी दर्शक दीर्घा में खुश हो रही थीं.

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: सियासी दंगल में Vinesh Phogat, उम्मीदवारी पर क्या सोचते हैं स्थानीय लोग?