श्रीलंका के पूर्व कप्तान का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

Lahiru Thirimanne Accident: श्रीलंका के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीलंका के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने का हुआ कार कार एक्सीडेंट

Lahiru Thirimanne Accident: श्रीलंका के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है. नुराधापुरा में थिरापन्ने इलाके के पास यह घटना हुई है. कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार  एक मिनी ट्रक से टकराने की वजह से उनका कार एक्सीडेंट हुआ है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार में थिरिमाने के साथ कम से कम एक और यात्री थे और वह व्यक्ति भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. थिरिमाने वर्तमान में लीजेंड्स क्रिकेट में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे और फ्रेंचाइजी ने इस घटना के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है.  बयान में कहा गया है, "हम सूचित करना चाहते हैं कि लाहिरू थिरिमाने और उनका परिवार मंदिर के दर्शन के दौरान कार दुर्घटना का शिकार हो गया है, उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

रिपोर्ट के अनुसार,‘‘पुलिस ने बताया कि थिरिमाने जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसकी दूसरी दिशा से आ रही एक लॉरी से टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह सात बजकर 45 मिनट पर हुई. थिरिमाने ने श्रीलंका की तरफ से 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.  उन्होंने श्रीलंका की तरफ से आखिरी मैच 2022 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को मामूली चोट आई हैं और उन्हें अनुराधापुरा टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अनुराधापुरा श्रीलंका का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय राजधानी कोलंबो से 205 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Election 2025: कनाडा के चुनावों में ख़ालिस्तानी समर्थकों की करारी हार | NDTV Duniya