Kusal Perera Created History: मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों की बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला नौ नवंबर को दांबुला में खेला गया. यहां श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा का बल्ला तो कुछ खास नहीं चला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह अपनी टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ा है.
दिलशान श्रीलंका के लिए 2006 से 2016 के बीच कुल 80 टी20 मुकाबलों में शिरकत करने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 79 पारियों में 28.19 की औसत से 1889 रन निकले. वहीं बीते कल कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 23 रन बनाते हुए दिलशान के रिकॉर्ड को अब अपने नाम दर्ज कर लिया है.
खबर लिखे जाने तक कुसल परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए कुल 73 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 72 पारियों में 27.59 की औसत से 1904 रन निकले हैं. परेरा के नाम टी20 क्रिकेट में 15 अर्धशतक दर्ज है.
पहले टी20 में श्रीलंका को 4 विकेट से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो दांबुला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 135 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं विपक्षी टीम श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 1 ओवर शेष रहते 19 ओवरों में 140/6 आसानी से प्राप्त कर लिया.
टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन चरित असलांका सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 125.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 35 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 बेहतरीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- हेनरिक क्लासेन क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हुए अमर, जो कोई नहीं कर पाया, वो उन्होंने कर दिखाया