Kusal Mendis: कुसल मेंडिस ने वो कर दिखाया, जो श्रीलंका की तरफ से संगाकारा-जयसूर्या जैसे दिग्गज नहीं कर पाए

Kusal Mendis, Sri Lanka vs Bangladesh: कुसल मेंडिस श्रीलंका की तरफ से T20I क्रिकेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड पाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kusal Mendis
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने सात विकेट से जीत हासिल की.
  • कुसल मेंडिस ने 51 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
  • कुसल मेंडिस टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए आठ बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kusal Mendis, Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बीते गुरुवार (10 जुलाई 2025) को पल्लेकेले स्थित पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां मेजबान टीम श्रीलंका सात विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 51 गेंदों में 143.14 की स्ट्राइक रेट से 73 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

कुसल मेंडिस के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

मैच के दौरान कुसल मेंडिस ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि केवल कुसल परेरा के नाम दर्ज थी. जिन्होंने आठ बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता था. मगर इस लिस्ट में अब कुसल मेंडिस का भी नाम शामिल हो गया है. खबर लिखे जाने तक वो श्रीलंका की तरफ से टी20 फॉर्मेट में आठ बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बन चुके हैं. 

कुसल मेंडिस का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें कुसल मेंडिस के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका की तरफ से खबर लिखे जाने तक 79 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 79 पारियों में 26.22 की औसत से 1993 रन निकले हैं. मेंडिस के नाम टी20 क्रिकेट में 16 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी 86 रनों की है.

Advertisement

श्रीलंका को सात विकेट से मिली जीत

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो पल्लेकेले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब हुए थी. विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 155 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने एक ओवर शेष रहते 19 ओवरों में महज तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मेंडिस के अलावा पथुम निसांका ने महज 16 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पैट कमिंस ने ऐसा क्या बताया कि लॉर्ड्स में कहर ढाने लगे नीतीश रेड्डी? सुने उन्हीं की जुबानी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shahnawaz Hussain Exclusive: Bihar में सुशासन या जंगलराज? शाहनवाज हुसैन ने दिया जवाब |Bihar Election
Topics mentioned in this article