Kusal Mendis: कुसल मेंडिस का बड़ा कारनामा, ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए रच दिया इतिहास

Kusal Mendis Created History: कुसल मेंडिस ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 11000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kusal Mendis

Kusal Mendis Created History: ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है. टेस्ट सीरीज में तो मेजबान टीम श्रीलंका कुछ खास जलवा नहीं दिखा सकी. मगर वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप कर दिया है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 49 रनों से अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम ने दूसरे मैच में भी कंगारू टीम को पटखनी दी है. आखिरी मुकाबला वह 174 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही.

मैच के दौरान श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस का बल्ला खूब चला. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 115 गेंदों का सामना किया. इस बीच 87.83 की स्ट्राइक रेट से वह 101 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 11 खूबसूरत चौके देखने को मिले. 

Advertisement

कुसल मेंडिस ने हासिल की खास उपलब्धि 

आखिरी वनडे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बैटर ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 11,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 10वें  बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement

मेंडिस ने श्रीलंका की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर अबतक कुल 292 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 351 पारियों में 33.38 की औसत से 11017 रन निकले हैं. इंटरनेशनल लेवल पर मेंडिस के नाम 15 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

कुमार संगकारा के नाम दर्ज है खास 

श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल पर सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कुमार संगकारा के नाम दर्ज है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2000 से 2015 के बीच 587 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 659 पारियों में 46.80 की औसत से वह 27757 रन बनाने में कामयाब रहे. संगकारा के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 63 शतक और 150 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज 

27757 रन - कुमार संगकारा
25688 रन - महेला जयवर्धने 
20966 रन - सनथ जयसूर्या 
17671 रन - तिलकरत्ने दिलशान 
15645 रन - अरविंद डी सिल्वा
15499 रन - एंजेलो मैथ्यूज
14036 रन - मार्वन अटापट्टू 
12561 रन - अर्जुन रणतुंगा
11124 रन - दिनेश चांदीमल
11017 रन - कुसल मेंडिस

यह भी पढ़ें- Babar Azam: बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ विराट कोहली, केन विलियमसन को पीछे छोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article