- जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, केवल सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं
- कुमार संगकारा ने कहा कि जो रूट यदि इसी तरह खेलते रहे तो वे टेस्ट में सोलह हजार रन तक बना सकते हैं.
- रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया और रिकॉर्ड बराबर किया.
Kumar Sangakkara Predicted on Joe Root: कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara on Joe Root) ने जो रूट को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि अपने करियर में रूट कितना रन बना पाएंगे. बता दें कि रूट अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके आगे सिर्फ अब सचिन तेंदुलकर हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा ने रूट को लेकर बात की है और बताया है कि रूट दुनिया के महान बल्लेबाज हैं. कुमार संगकारा को लगता है कि यदि रूट इसी तरह से खेलते रहे तो टेस्ट में 16000 रन तक बना सकते हैं.
जो रूट ने रचा इतिहास
रूट का यह 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया. शतक लगाते ही उन्होंने कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. साथ ही सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चले गए हैं. एक नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारी में 15,921 रन बनाए हैं, उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर पहुंचे रूट 157वें टेस्ट की 286वीं पारी में 201 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बना चुके हैं. उनके कुल टेस्ट रन का आंकड़ा 13,380 हो गया है.
(IANS के इनपुट के साथ)