छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीनों का अवैध सौदा कर करोड़ों रुपये के नुकसान का मामला सामने आया है दुर्ग जिले के अछोटी गांव में 191 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी खसरे बनाकर निजी जमीन बताया गया है फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से करोड़ों रुपये के लोन भी बिना जांच के दिए गए हैं